Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात स्थानीय चुनावों में हिंदी भाषियों को लुभाने में जुटी पार्टियां

गुजरात स्थानीय चुनावों में हिंदी भाषियों को लुभाने में जुटी पार्टियां

0
319

Gujarat Local Body Elections: अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा समेत गुजरातभर में एक करोड़ से ज्यादा प्रवासी गुजराती रहते हैं. यही वजह है कि गुजरात में होने वाले आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए राजनीतिक दल प्रवासियों को तवज्जो दे रहे हैं. पार्टीयां हिंदी भाषियों पर ध्यान दे रही है और उन्हें लुभाने की कोशिश कर रही है. Gujarat Local Body Elections

भाजपा ने अहमदाबाद में 16 प्रवासी गुजरातियों को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने अहमदाबाद नगर निगम चुनाव के लिए 13 प्रवासी गुजराती चुनाव मैदान में उतारा है. Gujarat Local Body Elections

यह भी पढ़ें: टिकरी बॉर्डर पर किसान ने की आत्महत्या, मरने से पहले लिखा- सरकार दे रही तारीख पे तारीख

अहमदाबाद में भाजपा ने सरसपुर से दिनेशसिंह कुशवाह, बापूनगर से प्रकाश गुर्जर, चांदखेड़ा में प्रतिमा सक्सेना, अरुणसिंह राजपूत, सैजपुर में विनोद कुमारी चौधरी, कुबेरनगर में पवन शर्मा, असारवा में ओमप्रकाश प्रजापति, शाहीबाग में प्रतिभा जैन, ठक्करनगर में हर्षाबेन गुर्जर, बेहरामपुर में भरत सरगरा, मणीनगर में शीतल डागा, अमराईवाडी में प्रतिभा दुबे, ओमप्रकाश बागडी, ओढव में मीनूबेन ठाकुर, भाईपुरा में मीरा राजपूत और वटवा में सुशील कुमार राजपूत भरोसा जताया. Gujarat Local Body Elections

कांग्रेस ने इन पर जताया भरोसा

वहीं कांग्रेस ने अहमदाबाद के चांदखेड़ा में दिनेश शर्मा, राजश्री केसर, सरदारनगर में ओमप्रकाश तिवारी, नरोडा में किरीट मेवाडा, कुबेरनगर में निकुल सिंह तोमर, असारवा में जगदीश माली, शाहीबाग में राजूभाई जैन, महेन्द्र राजपूत, बोडकदेव में चेतना शर्मा, बापूनगर में सुरेश तोमर , अमरावाईवाडी में सपना तोमर, वटवा में प्रियंका राजपूत एवं रामोल-हाथीजण में रवीना यादव के नाम प्रत्याशियों की चर्चा में रहे. Gujarat Local Body Elections

गौरतलब है कि रोजगार की तलाश में गुजरात में बसे उत्तर भारतीयों ने भी अपनी मेहनत की दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है. यही वजह है कि राजनीतिक दलों ने भी नगर निगम चुनाव में इन प्रवासी गुजरातियों पर भरोसा जताया है. Gujarat Local Body Elections

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें