Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात निकाय चुनाव: मतदान से पहले ही खुला भाजपा का खाता, 26 उम्मीदवार निर्विरोध घोषित

गुजरात निकाय चुनाव: मतदान से पहले ही खुला भाजपा का खाता, 26 उम्मीदवार निर्विरोध घोषित

0
487

Gujarat Local Body Elections: गुजरात निकाय चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. नामांकन की अंतिम तिथी समाप्त होने के साथ ही भाजपा ने मतदान के बगैर ही अपना खाता खोल लिया है. जिला और तहसील पंचायत चुनावों के लिए शनिवार को नामांकन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो गई है. Gujarat Local Body Elections

भाजपा को जिला पंचायत की दो और तहसील पंचायत की 17 सीटों पर निर्विरोध घोषित किया गया है जबकि नगर पंचायत की सात सीटें भी निर्विरोध घोषित की गई हैं. Gujarat Local Body Elections

यह भी पढ़ें: गुजरात में अस्ताचल की ओर कोरोना, 11 जिलों एक भी नया मामला नहीं हुआ दर्ज

जिला पंचायत की बात करें तो जूनागढ़ जिले की बिलखा पंचायत और सुरेंद्रनगर जिले की कोंढ सीट पर भाजपा निर्विरोध विजय रहा. बिलखा सीट से भाजपा के अनल भोजक और कोंढ सीट से भाजपा की उमाबा झाला निर्विरोध चुनी गई हैं.

वहीं भुज नगरपालिका की दो और ध्रांगध्रा नगरपालिका की पांच सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी निर्विरोध रहे. Gujarat Local Body Elections

तालुका पंचायतों की बात करें तो सूरत में ओलपाड और चोर्यासी तहसील पंचायतों की 1-1 सीटों पर भाजपा को निर्विरोध घोषित किया गया है, जबकि अहमदाबाद की दस्कारोई तसहील पंचायत की दो सीटें निर्विरोध घोषित की गई हैं. इसी तरह, जूनागढ़ तहीसल पंचायत की बिलखा सीट और भावनगर की उमरला तहसील पंचायत की 2 सीटें भी निर्विरोध घोषित की गई हैं. साथ ही सुरेंद्रनगर के चार तहसील पंचायतों की 9 सीटों को निर्विरोध घोषित किए गए हैं. Gujarat Local Body Elections

सीआर पाटिल ने दी बधाई

भाजपा प्रत्याशियों के निर्विरोध चुना जाने पर गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने बधाई दी है. उन्होंने राज्य की जिला पंचायतों, तसहील पंचायतों और नगर पालिकाओं के 26 निर्विरोध निर्वाचित 26 उम्मीदवारों को बधाई दिया. Gujarat Local Body Elections

 

बता दें कि गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव दो चरणों में होने जा रहे हैं. पहले चरण में 21 फरवरी को मतदान. राज्य में 21 फरवरी को 6 नगर निगमों के लिए और 28 फरवरी को नगरपालिका-जिला पंचायतों और तालुका पंचायतों के लिए मतदान होगा. वहीं तालुका पंचायतों की 216 सीटों के लिए 28 फरवरी को मतदान होगा. वहीं दो मार्च को मतगणना होगी. Gujarat Local Body Elections

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें