Gujarat Local Body Elections: गुजरात में स्थानीय पंचायत चुनावों के लिए मतदान जारी है. सुबह से ही कुछ बूथों पर लोग लाइन में लगे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक, दोपहर सवा एक बजे तक नगर पालिका के लिए 23.93 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं जिला पंचायत के लिए 23.96 और तालुका पंचायत के लिए 25.82 फीसदी वोटिंग हुई है. Gujarat Local Body Elections
राज्य में शादी का सीजन भी चल रहा है. इस बीच सूरत के कामराज में दो बहनों ने अपनी शादी से पहले मतदान को तवज्जो दी. दोनों बहनों ने मतदान किया और जागरूक नागरिकों के रूप में अपना कर्तव्य निभाया. दीपाली और रिद्धि की आज शादी हो रही है, लेकिन उसने पहले मताधिकार को प्राथमिकता दी. Gujarat Local Body Elections
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद के विरमगाम में हार्दिक पटेल ने डाला वोट, कहा- लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए करें मतदान
बोटाद में दूल्हे ने डाला वोट
इससे पहले बोटाद के उगमेड़ी गांव में एक दूल्हे ने शादी से पहले अपना वोट डाला. दूल्हे की बारात अमरेली जिले के वकिया सुखपर गांव में जाना है लेकिन उससे पहले उसने मतदान करके पहले एक जिम्मेदार नागरिक होने कर्तव्य पूरा किया. मतदान के बाद दूल्हे ने सभी लोगों से मतदान करने की अपील की. Gujarat Local Body Elections
बता दें कि गुजरात में स्थानीय पंचायत चुनाव जारी है. रविवार को प्रदेश की 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुक पंचायतों के लिए मतदान शुरू हो चुका है. सुबह से ही लोग पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए पहुंचने लगे हैं और कोरोना दिशानिर्देशों के तहत अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इन चुनावों की मतगणना 2 मार्च को होगी. Gujarat Local Body Elections