Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना काल में गुजरात का सबसे बड़ा चुनाव, संक्रमण से बचने के लिए आयोग की कैसी तैयारी?

कोरोना काल में गुजरात का सबसे बड़ा चुनाव, संक्रमण से बचने के लिए आयोग की कैसी तैयारी?

0
744

अहमदाबाद: गुजरात के 6 नगर निगमों के लिए मतदान आज शुरू हो गया है. चूंकि यह गुजरात में कोरोना काल के दौरान होने वाला सबसे बड़ा चुनाव है, इसलिए घातक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है. Gujarat local body elections amid Corona infection

जबकि मतदाताओं को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मतदान से पहले कुछ नियमों का पालन करना होगा.

चुनाव आयोग की ओर से मतदाताओं को कोरोना से बचाने के लिए हाथ के दस्ताने की व्यवस्था की गई है.

कोरोना काल में गुजरात का सबसे बड़ा चुनाव Gujarat local body elections amid Corona infection

चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, चुनाव अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए थर्मल गन, फेस शील्ड्स, हैंड ग्लब्ज, हैंड सैनिटाइज़र, पीपीई किट, मास्क जैसी सामग्री प्रदान की जाएगी.

चुनाव आयोग ने की खास तैयारी Gujarat local body elections amid Corona infection

कोरोना की वजह से मतदाता के बाएं हाथ पर एक काली स्याही का निशान होगा. जबकि दूसरे हाथ में दस्ताना पहना होगा. 46 लाख मतदाताओं के लिए 15 लाख जोड़े हाथ के दस्ताने खरीदे गए हैं.

इसके अलावा 10 पीपीई किट, 15 हजार बोतल सैनिटाइजर, 1 लाख मास्क और 5 हजार थर्मल गन का इस्तेमाल किया जाएगा. Gujarat local body elections amid Corona infection

सभी मतदाताओं को मतदान केंद्र में प्रवेश करने से पहले थर्मल गन से स्क्रीनिंग किया जाएगा. इतना ही नहीं मतदाताओं को पॉलिथीन हाथ के दस्ताने दिए जाएंगे.

जिसे पहनकर ही मतदान करना होगा. प्रत्येक मतदान केंद्र पर हैंड सैनिटाइज़र भी प्रदान किए जाएंगे.

करना होगा इन नियमों का पालन Gujarat local body elections amid Corona infection

कोरोना के संक्रमित मरीज मतदान कर सकें इसके लिए चुनाव आयोग ने दिशानिर्देश जारी किया है, जिसके अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीज को मतदान से एक दिन पहले यानी वार्ड के रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नाम दर्ज कराना होगा.

इसके साथ ही सरकार और एमबीबीएस डॉक्टर का प्रमाण पत्र भी लगाना होगा.

जिसमें यह लिखा होना चाहिए कि, कोरोना संक्रमित व्यक्ति मतदान केंद्र पर मतदान करने की स्थिति में है. Gujarat local body elections amid Corona infection

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-6-municipal-corporation-voting-continues/