Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात निकाय चुनाव: भाजपा के नए नियम से एएमसी की महिला कॉर्पोरेटर्स पर पड़ेगा असर

गुजरात निकाय चुनाव: भाजपा के नए नियम से एएमसी की महिला कॉर्पोरेटर्स पर पड़ेगा असर

0
284

Gujarat Local Body Elections: आगामी गुजरात निकाय चुनावों (Gujarat Local Body Elections) में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को टिकट नहीं देने के भाजपा संसदीय बोर्ड के फैसले का अहमदाबाद में महिला नगरसेवक (Corporators) पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा. अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) में ऐसी 14 महिला कॉर्पोरेटर हैं, जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक है. वहीं नौ पुरुष कॉर्पोरेटर ने 60 वर्ष की आयु पार कर ली है.

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि महिला कॉर्पोरेटर के लिए समस्या यह है कि वे पार्टी कार्यकर्ताओं के रूप में तो युवा ही शामिल हुए थे. लेकिन उन्हें 50 वर्ष की आयु पार करने के बाद ही टिकट मिला है और इससे पहले कि वे किसी भी पद को धारण कर सकते, उन्हें अब निकाय चुनाव (Gujarat Local Body Elections) लड़ने से रोक दिया गया है क्योंकि उन्होंने 60 साल की उम्र सीमा पार कर ली है.

यह भी पढ़ें: ‘आत्मनिर्भरता’ को ऑक्सफोर्ड ने चुना 2020 का हिंदी शब्द

भाजपा ने बदला है नियम

भाजपा ने हाल ही में घोषणा की कि वह 60 साल की उम्र पार कर चुके लोगों को टिकट (Gujarat Local Body Elections) नहीं देगी. साथ ही उन्हें भी टिकट नहीं मिलेगी जो भाजपा नेताओं के रिश्तेदार हैं और जिन्होंने तीन कार्यकाल तक सेवाएं दी हैं.

भाजपा द्वारा शुरू किए गए तीन नए नियम एएमसी में भाजपा के सभी 39 कॉर्पोरेटर को प्रभावित करेंगे. इसमें से 23 कॉर्पोरेटर उम्र सीमा के कारण चुनाव (Gujarat Local Body Elections) लड़ने के पात्र नहीं होंगे. उम्र के कारण प्रभावित कुल 23 कॉर्पोरेटर में से 14 महिला कॉर्पोरेटर हैं.

उम्र नियमों के कारण प्रभावित होने वाले AMC महिला कॉर्पोरेटर्स

  1. पुष्पा मिस्त्री
  2. कल्पना वैद्य
  3. चंचल परमार
  4. कश्मीरा शाह
  5. कृष्णा ठक्कर
  6. काशी परमार
  7. हेमा आचार्य
  8. कपिल धाबी
  9. जयश्री जागरिया
  10. अरुणा पांड्या
  11. काला यादव
  12. कलावती कुलबुर्गी
  13. फाल्गुनी शाह
  14. तारा पटेल

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें