Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात स्थानीय चुनाव: राज्य में दोपहर 2 बजे तक 31.07 फीसदी लोगों ने किया मतदान

गुजरात स्थानीय चुनाव: राज्य में दोपहर 2 बजे तक 31.07 फीसदी लोगों ने किया मतदान

0
233

Gujarat Local Body Poll:  गुजरात में कोरोना निशानिर्देशों के बीच स्थानीय नगर पालिका, जिला पंचायत और तालुका पंचायत चुनावों के लिए मतदान हो रहे हैं. शुरुआत में मतदान की रफ्तार काफी धीमी थी लेकिन अब धीरे-धीरे लोग मतदान करने के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक राज्य की नगर पालिकाओं में दोपहर 2 बजे तक 31.07 प्रतिशत मतदान हुआ है. Gujarat Local Body Poll

वहीं दोपहर दो बजे तक जिला पंचायतों में 36.07 प्रतिशत और तालुका पंचायतों में 36.45 प्रतिशत मतदान होने की खबर है. Gujarat Local Body Poll

यह भी पढ़ें: सूरत में शादी के जोड़े में मतदान करने पहुंचीं दो बहनें, फेरों से पहले निभाया जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य

इसके अलावा वलसाड में 43, सूरत में 38, गांधीनगर में 44, राजकोट में 34, वडोदरा में 38 और अहमदाबाद में 33 फीसदी मतदान हुआ है. इसी बीच बीजेपी नेता दिलीप संघानी अमरेली के मलिला में अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे. वहीं वडोदरा में सावली से विधायक केतन इनामदार ने वार्ड नंबर 3 के बूथ नंबर 1 पर अपनी पत्नी और भाभी के साथ वोट डाला. Gujarat Local Body Poll

3 करोड़ से ज्यादा मतदाता

बता दें कि गुजरात में स्थानीय पंचायत चुनाव जारी है. रविवार को प्रदेश की 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुक पंचायतों के लिए मतदान शुरू हो चुका है. सुबह से ही लोग पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए पहुंचने लगे हैं और कोरोना दिशानिर्देशों के तहत अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इन चुनावों की मतगणना 2 मार्च को होगी. इस बाच चुनावों में तीन करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मदाधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. Gujarat Local Body Poll

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें