Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में आप के प्रदर्शन पर गिरिराज का तंज- एक अंडा से डबल अंडा ज्यादा होता है क्या?

गुजरात में आप के प्रदर्शन पर गिरिराज का तंज- एक अंडा से डबल अंडा ज्यादा होता है क्या?

0
292

Gujarat Local Body Polls: गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना जारी है. मतगणना के ताजा रुझानों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी सभी छह नगर निगमों में बहुमत हासिल करती दिखाई दे रही है. भाजपा को जामनगर, राजकोट, वडोदरा और भावनगर नगर निगम में बहुमत मिल गई है, जबकि सूरत और अहमदाबाद में बहुमत के करीब पहुंच गई है. Gujarat Local Body Polls

वहीं भाजपा के अन्य विरोधी दलों का हाल-बेहाल है. कांग्रेस सहित आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम को उम्मीदों के मुताबिक वोट नहीं मिले हैं. Gujarat Local Body Polls

यह भी पढ़ें: भाजपा को 4 नगर निगमों में बहुमत, सीएम रूपाणी ने मतदाताओं को दिया धन्यवाद

रुझानों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ का नगर निगम चुनाव में खाता तो खुल गया है लेकिन पहले हाफ में उसे एक भी सीट नहीं मिली थी. आम आदमी पार्टी के इस प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री और सांसद गिरिराज सिंह तंज कसने से नहीं चूके. Gujarat Local Body Polls

 

#GujaratLocalBodyPolls के हैशटैग से एक यूजर द्वारा ट्वीट कर बीजेपी की बढ़त की सीटें 104 और कांग्रेस की 25 दिखाई थीं (यह उस समय का स्‍कोर था). ”आप” की सीटों के आगे दो जीरो (00) लगे हुए थे और इसके आगे ब्रेकेट में ”अंडा” लिखा हुआ था. इस पोस्‍ट पर गिरिराज सिंह ने चुटकी लेते हुए पूछा ”’मेरा सवाल यह है कि एक अंडा से डबल अंडा ज्‍यादा होता है क्‍या?” Gujarat Local Body Polls

अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) भी गुजरात निकाय चुनावों में मैदान में उतरी थी लेकिन पार्टी को अब तक के रुझानों के मुताबिक उसे कुछ खास लाभ नहीं हुआ है. Gujarat Local Body Polls

केजरीवाल ने दी शुभकामनाएं

गुजरात में आम आदमी पार्टी (आप) का खाता खुल गया है. सूरत नगर निगम के वार्ड नंबर 16 की चारों सीटों और वार्ड नंबर 4 की चारों सीटों पर आप को जीत मिली है. इस जीत के बाद आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके गुजरात के लोगों को राजनीति की नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी हैं. Gujarat Local Body Polls

 

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें