Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में लॉकडाउन को लेकर स्थिति साफ, सीएम रूपाणी ने की घोषणा

गुजरात में लॉकडाउन को लेकर स्थिति साफ, सीएम रूपाणी ने की घोषणा

0
2495

Gujarat Lockdown Update: गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश में फिर से लॉकडाउन को लेकर चर्चा चल रही है. कोरोना के मामलों के चलते नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है लेकिन इससे भी हालात काबू नहीं हो पा रहे हैं. राज्य में दोबारा लॉकडाउन होने की गहराती आशंका के बीच मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज कहा कि लॉकडाउन या दिन का कर्फ़्यू नहीं लगाया जाएगा. Gujarat Lockdown Update

सीएम रूपाणी ने कहा कि गुजरात सहित पूरे देश में कोरोना संक्रमणों की संख्या बढ़ रही है. हालांकि अन्य राज्यों की तुलना में गुजरात में कोरोना का प्रसारण कम देखा जा रहा है. सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सभी तरह के कदम उठाए हैं. Gujarat Lockdown Update

यह भी पढ़ें: कोरोना रिटर्न्स: देश में 41 हजार नए मामले मिले, 24 घंटे में 188 की मौत

रूपाणी ने आज पत्रकारों से कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. मॉल आदि में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए यह क़दम उठाए गए हैं. लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. राज्य सरकार मामलों की रोज समीक्षा कर रही है. राज्य में बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. Gujarat Lockdown Update

राज्य में कोरोना की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने स्वीकार किया कि मार्च की शुरुआत से कोरोना मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है. हालांकि उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में लॉकडाउन नहीं होगा. दिन में कहीं भी कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा. केवल शनिवार-रविवार शॉपिंग मॉल और सिनेमाघरों को बंद करने का निर्णय लिया गया है जहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं. Gujarat Lockdown Update

कोरोना के चुनावी कनेक्शन पर क्या बोले

स्थानीय निकाय चुनावों के बाद राज्य में कोरोना मामलों में अचानक वृद्धि के बारे में, सीएम रूपाणी ने कहा कि जिन राज्यों में चुनाव नहीं हुए, वहां भी कोरोना संक्रमण बढ़ा है. महाराष्ट्र में चुनाव नहीं हुए, फिर भी कोरोना के रिकॉर्ड के मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना से लड़ने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है.Gujarat Lockdown Update

मुख्यमंत्री ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए टीकाकरण अभियान को तेजी से बढ़ाने का आदेश दिया है. सीएम रूपानी ने कहा कि राज्य में हर दिन 1.5 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. इसे बढ़ाकर 3 लाख करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा, कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया है. इसमें आरटी-पीसीआर टेस्ट बढ़ाने की बात हुई है. Gujarat Covid-19 Update

सूरत और अहमदाबाद में बढ़ रहे मामले

बता दें कि गुजरात में कोरोना के नए मामलों में सबसे ज्यादा तेजी सूरत और अहमदाबाद में देखने को मिल रही है. यही वजह है कि इन जो जिलों सहित सभी 4 महानगरों में सख्ती बरती जा रही है. गुजरात में 1415 नए मामले सामने आए. इसमें सबसे ज्यादा हालत सूरत और अहमदाबाद की खराब है. 24 घंटे में चार और लोगों को कोरोना से मौत हो गई. राज्य में अब तक कोरोना से कुल 4437 लोगों की मौत हो चुकी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें