Gujarat Love Jihad Bill: गुजरात विधानसभा में लव जिहाद के खिलाफ विधेयक को लेकर गुरुवार को हंगामा देखने को मिला. राज्य सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले एंटी लव जिहाद बिल को कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाल ने विधानसभा में फाड़ दिया जिसके बाद गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. Gujarat Love Jihad Bill
दरअसल गुजरात सरकार गुजरात धार्मिक स्वतंत्रता ऐक्ट, 2003 में कुछ संशोधन करना चाहती है. यह वजह है कि सरकार इस विधानसभा में विधेयक पेश कर रही थी. Gujarat Love Jihad Bill
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी बोले- दीदी ने नंदीग्राम में मानी हार, एक और सीट से नामांकन करना है क्या?
विधानसभा में जडेजा ने कहा कि वह अपने जीवन का अब तक का सबसे बड़ा काम पेश करने वाले थे. उन्होंने कहा कि सरकार धार्मिक स्वतंत्रता ऐक्ट, 2003 में कुछ संशोधन करना चाहती है जिसके लव जिहाद के खिलाफ एक कड़ा नियम लागू होगा. Gujarat Love Jihad Bill
जडेजा ने कहा कि बेटियों का हाथ जिहादियों के हाथों में नहीं पड़े यह सुनिश्चित करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि विधेयक बेटियों की सुरक्षा के उद्देश्य से था और इसे लव जिहाद के माध्यम से हिंदू महिलाओं के धर्म परिवर्तन के संबंध में कई मामलों के बाद लाया गया था. Gujarat Love Jihad Bill
लव जिहाद बिल पर विपक्ष
वहीं नेता प्रतिपक्ष परेश धनानी ने कहा कि वह उन्हें गर्व था कि वह एक हिंदू हैं, लेकिन समुदाय के कुछ लोगों ने उन लोगों को हिंदू का प्रमाण पत्र देना शुरू कर दिया जो लोग अयोध्या में प्रतिज्ञा देने के लिए सहमत हुए. मैंने इस रवैये का विरोध किया. धनानी ने यह भी कहा कि पूरे विधेयक में लव जिहाद शब्द का उल्लेख नहीं है. Gujarat Love Jihad Bill
कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला ने विधानसभा में इस बिल का विरोध करते हुए इसकी कॉपी फाड़ दी. वहीं उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया. कई कांग्रेस विधायकों ने कहा कि यह बिल लोगों का ध्यान समस्याओं से भटकाने के लिए है और सरकार धर्म के साथ राजनीति कर रही है. वहीं कांग्रेस विधायक गयासूद्दीन शेख ने भी इस बिल का विरोध किया.