Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में लव जिहाद जैसी गतिविधियों पर कसा जाएगा नकेल: प्रदीप सिंह जाडेजा

गुजरात में लव जिहाद जैसी गतिविधियों पर कसा जाएगा नकेल: प्रदीप सिंह जाडेजा

0
784

अहमदाबाद: अहमदाबाद के वटवा इलाके में लव जिहाद के मामले पर गृह मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने बड़ा बयान दिया है. प्रदीप सिंह जाडेजा ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों को नकेल कसने के लिए कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि वटवा इलाके में एक अन्य धर्म के युवक ने महिला को प्रेम जाल में फंसाकर बलात्कार किया था. अपराधी ने महिला को गर्भवती कर दिया था.

महिला ने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है क्योंकि आरोपी लगातार गर्भपात कराने की धमकी दे रहा था.

लव जिहाद करने वाले आरोपियों पर होगी कार्रवाई  Gujarat Love Jihad Law

लव जिहाद के मामले पर गृह मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने कहा लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं. हमारे पास जो कानून हैं उससे आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त कार्रवाई करेंगे.

जिससे इस तरह की गतिविधियां पर नकेल कसा जा सके. Gujarat Love Jihad Law

अहमदाबाद के वटवा इलाके में सामने आया था मामला

अहमदाबाद के वटवा इलाके में रहने वाली महिला सरफराज खान नाम के एक युवक से एक साल पहले मिली थी. Gujarat Love Jihad Law

इन दोनों के बीच धीरे-धीरे दोस्ती मजबूत हो गई जिसके बाद आरोपी ने शादी करने का लालच दिया था. सरफराज ने महिला को प्रेम जाल में फंसाया और नशीली दवा पिलाकर उसके साथ बलात्कार किया.

जिसके बाद वह अक्सर उसके घर आने लगा और उसके साथ बार-बार बलात्कार किया. जिससे महिला गर्भवती हो गई. उसने महिला से 2.70 लाख रुपये लिया था उसे भी वापस नहीं किया.

इन सभी से परेशान होकर जब महिला दूसरी जगह रहने चली गई तब भी वह आकर उसके साथ सेक्स करता था. Gujarat Love Jihad Law

गुजरात में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने मांग

गुजरात में सबसे पहले भाजपा सांसद मनसुख वसावा ने लव जिहाद कानून बनाने की मांग की थी. उसके बाद दभोई के विधायक शैलेश सोट्टा ने भी लव जिहाद पर कानून बनने की पैरवी की थी.

गौरतलब है कि देश के कई भाजपा शासित राज्यों में लव जिहाद के खिलाफ कानून बन चुका है और कई राज्य कानून बनाने की तैयारी कर रही हैं. Gujarat Love Jihad Law

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-murder/