- एमडी ड्रग्स का प्रमुख सप्लायर ड्रग्स माफिया अफाक बावा को महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा से पकड़ा गया
- अफाकबावा क्राइम ब्रांच के साथ डीआरआई द्वारा जब्त किए गए 50 किलोग्राम मेफेड्रोन मामले में था वांटेड
- पुलिस को मिली थी जानकारी आरोपी महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक की सीमा पर आता जाता रहता था
अहमदाबाद: क्राइम ब्रांच की टीम ने कोल्हापुर जिले की विशेष इकाई की मदद से गुजरात में एमडी ड्रग्स को सप्लाई करने वाले ड्रग्स माफिया अफाक बावा को गिरफ्तार कर लिया है.
लेकिन अफ़ाक बावा का बेटा फ़िदा फरार होने में कामयाब रहा. बीते दिनों पुलिस के हत्थे चढ़े शहजाद और इमरान अजमेरी अफाक बावा के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी.
यह दोनों आरोपी अफाकबावा से ही एमडी ड्रग्स ले रहे थे.
क्राइम ब्रांच ने स्थानिक पुलिस की मदद से किया गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच के पीआई जेएन चावड़ा और पीएसआई एपी जेबलिया की टीम ने कोल्हापुर स्पेशल यूनिट की मदद से आफाक अहमद उर्फ अफाकबावा उर्फ असफाक बावा उर्फ आफत बावा को गिरफ्तार कर लिया है.
अफाकबावा महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के किनले गाँव का मूल निवासी है. जो वर्तमान में मुंबई के सीताफलवाडी, लाइट हाउस बिल्डिंग में रहता है.
चार दिन पहले गिरफ्तार किए गए आरोपी शहजाद तेजबाला और इमरान से पूछताछ में पता चला कि अफाकबावा और उसके बेटे फिदा गुजरात में एमडी ड्रग्स को सप्लाई करते थे.
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने 1 करोड़ के MD ड्रग्स के साथ ASI सहित 5 को किया गिरफ्तार
कई मामलों में था वांटेड
अफाकबावा क्राइम ब्रांच के दो मामलों के साथ-साथ डीआरआई द्वारा जब्त किए गए 50 किलोग्राम मेफेड्रोन मामले में भी वांटेड था.
2019 में गुजरात में गुजरात एमडी का बड़ा जत्था पकड़े जाने से बाद से ही फरार चल रहा था.
चार दिन पहले क्राइम ब्रांच ने 1 करोड़ के मेफेड्रोन मामले में शहजाद तेजबवाला, इमरान अजमेरी और पुलिसकर्मी फिरोज नागोरी को गिरफ्तार किया था.
पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि यह ड्रग्स का जत्था अफाकबावा के बेटे ने उन्हे दिया था. जिसके बाद से ही पुलिस की रडार पर अफाकबावा आ गया था.
पुलिस ने 4 दिन पहले वडोदरा एक्सप्रेसवे से जमालपुर हजारी पोल में रहने वाले पुलिसकर्मी फिरोज मोहम्मद खान नागोरी, मोहम्मद आरिफ उर्फ मुन्नो जमालुद्दीन काजी, इमरान उर्फ इममो इब्राहिम को 1 करोड़ के मेफेड्रोन के साथ गिरफ्तार किया था.
इन दोनों से पूछताछ के बाद अफाकबावा और उसके बेटे फिदा का नाम सामने आया था.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/abhay-bhardwaj-corona-news/