अहमदाबाद: गुजरात में गर्मी के सीजन की शुरूआत होने के साथ भीषण गर्मी का दौर शुरु हो गया है. अहमदाबाद समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में तापमान पिछले तीन दिनों से 42 डिग्री से ऊपर बना हुआ है. अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर, राजकोट, कांडला एयरपोर्ट और अमरेली में पारा 42 डिग्री के पार दर्ज किया गया है. भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने राज्य में अगले 2 दिन लू चलने की संभावना जताई है.
अहमदाबाद में बढ़ती गर्मी और हीटवेव के चलते लोगों को परेशानी हो रही है. प्रशासन ने येलो अलर्ट जारी कर सकती है. अगले 2 दिनों में राज्य में एक और गर्मी का दौर देखने को मिलेगा. उत्तर गुजरात, सौराष्ट्र, कच्छ में शनिवार और रविवार को येलो अलर्ट घोषित किया गया है.
अहमदाबाद में तापमान 42 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. जिससे आने वाले दिनों में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी. बीते दिनों बेमौसम बारिश के चलते वातावरण में अचानक बदलाव आ गया था. भयंकर गर्मी के बीच लोगों को दो दिन बादल छाए रहने की वजह से धूप और गर्मी से राहत मिली थी.
अभी से पानी को लेकर दिक्कतें शुरू
गौरतलब है कि गर्मियों में गुजरात में जलस्तर गिर जाता है जिसकी वजह से गर्मी शुरू होते ही लोगों को पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. पानी की मांग को लेकर किसान सड़कों पर उतर रहे हैं. इस बीच आने वाले सीजन में कम बारिश की आशंका से किसान परेशान हो गए हैं. गुजरात में पिछले साल 32.56 इंच के साथ औसतन 98.45 प्रतिशत बारिश हुई थी. ऐसे में अगर इस साल मानसून सीजन में बारिश कम होगी तो लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. मॉनसून सीजन कमजोर होने की वजह से गर्मी के सीजन में लोगों को जलस्तर में ज्यादा गिरावट से परेशानी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-elections-priyanka-gandhi-big-responsibility/