Gujarat Exclusive > गुजरात > वलसाड: गुजरात के मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी रिक्शा से रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे, मचा हड़कंप

वलसाड: गुजरात के मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी रिक्शा से रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे, मचा हड़कंप

0
312

वलसाड: गुजरात के राजस्व मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी आज रिक्शे से वलसाड रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे. अचानक रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचने पर हड़कंप मच गया. इस दौरान उन्होंने दस्तावेज कराने आए लोगों से भी मुलाकात की, साथ ही पूछा कि क्या यहां किसी ने पैसे मांगे हैं? इतना ही नहीं अधिकारियों से पूछा कि आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था कहां है, क्या उन्हें टोकन और समय दिया जा रहा है.

राजस्व मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी आज रिक्शे से वलसाड रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे. वह प्रोटोकॉल वाहन से नहीं बल्कि रिक्शा से आए जिसकी वजह से हड़कंप मच गया. राजेंद्र त्रिवेदी ने रिक्शा चालक को 100 रुपये का भुगतान भी किया.

गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात के राजस्‍व मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने जनता से भ्रष्‍ट अधिकारी और कर्मचारियों का स्टिंग आपरेशन करने का आह्वान किया था. इतना ही नहीं उन्‍होंने सरकारी विभाग में लेट लतीफी, भ्रष्‍टाचार और काम को टालने की प्रवृत्ति को बिल्‍कुल सहन नहीं करने का निर्देश दिया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bhuj-bsf-seizes-11-pakistani-boats/