Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: आपराधिक इतिहास वाले MLA को बनाया पुलिस कम्प्लेंट अथॉरिटी का सदस्य

गुजरात: आपराधिक इतिहास वाले MLA को बनाया पुलिस कम्प्लेंट अथॉरिटी का सदस्य

0
965

गांधीनगर: गुजरात सरकार ने 26 जिलों में 46 विधायकों को डिस्ट्रिक्ट पुलिस कंप्लेंट अथॉरिटी का सदस्य बनाया गया है. यह नियुक्ति गुजरात पुलिस अधिनियम 2007 के अनुसार हुई है.

जिसके तहत गुजरात के तमाम जिलों में जिला पुलिस शिकायत केंद्र स्थापित किया गया और इसके लिए सदस्यों की नियुक्ति की गई है.

जिला पुलिस शिकायत केंद्र में नियुक्त किए गए 46 विधायकों में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम एनसीपी विधायक कांधल जडेजा का है.

कांधल जडेजा पोरबंदर जिले की कुतियाणा विधानसभा सीट से विधायक हैं.

कांधल के खिलाफ 15 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज

कांधल जडेजा संतोकबेन जडेजा का बेटा है, जिन्हें पूरे पोरबंदर में “गॉडमदर” के नाम से जाना जाता है. कांधल के खिलाफ 15 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं.

बावजूद इसके कांधल को पोरबंदर जिला पुलिस शिकायत केंद्र का सदस्य बनाया गया है.

इसीलिए चर्चा तेज हो गई है कि अपराधियों के खिलाफ शुरू हुए इस केंद्र से कैसे आम आदमियों को इंसाफ मिलेगा.

यह भी पढ़ें: गुजरात में संपत्ति टैक्स पर छूट, 31 अगस्त तक भुगतान करने पर 20% की रियायत

“गॉडमदर” संतोकबेन जडेजा के सबसे बड़े बेटे कांधल जडेजा पर पुलिस हिरासत से हमला करने, विस्फोटक रखने, जबरन वसूली, पुलिस हिरासत से फरार होने जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं.

क्या है जिला पुलिस शिकायत केंद्र?

जिला पुलिस शिकायत केंद्र एक ऐसा मंच है जहाँ कोई भी जा सकता है और किसी भी पुलिस कर्मी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकता है. गुजरात सरकार ने 19 अगस्त को विधायकों की नियुक्ति की है. जिन विधायकों को नियुक्त किया गया है, उनमें विपक्षी पार्टी कांग्रेस के तीन विधायक के नाम भी शामिल हैं.

क्या रुपाणी सरकार ने दिया है तोहफा?

कुतियाणा विधानसभा सीट के विधायक कांधल जडेजा को पोरबंदर जिला पुलिस शिकायत केंद्र का सदस्य बनाए जाने पर चर्चा चल रही है कि उन्हें रुपाणी सरकार ने राज्यसभा चुनाव में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर भाजपा के उम्मीदवार को वोट देने का तोहफा दिया है.

ऐसे में सवाल ये उठता है कि लोगों को इंसाफ दिलवाने के लिए शुरू किए गए इस प्लेटफॉर्म से लोगों को कैसे इंसाफ मिलेगा.

जब आपराधिक इतिहास वाले विधायकों को इसका सदस्य बनाया जाता है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/the-situation-in-ahmedabad-worsens-due-to-rain/