Gujarat Exclusive > गुजरात > अरावली-साबरकांठा में मनरेगा योजना के तहत कितने लोगों को मिला रोजगार? जानिए क्या कहते हैं मंत्री

अरावली-साबरकांठा में मनरेगा योजना के तहत कितने लोगों को मिला रोजगार? जानिए क्या कहते हैं मंत्री

0
133

गांधीनगर: ग्रामीण विकास मंत्री अर्जुन सिंह चौहान ने कहा कि राज्य के अरावली और साबरकांठा जिलों में मनरेगा योजना के तहत वर्ष 2020-21 के दौरान दिसंबर 2021 तक कुल 76,46,830 लाभार्थियों को आर्थिक रोजगार उपलब्ध कराया गया है. विधानसभा में प्रश्नोत्तरी के दौरान मंत्री ने एक सवाल का जवाब देते हुए यह जानकारी दी.

विधायक के एक पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए मंत्री ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत लाभार्थियों को शुरुआत में केवल 14 रुपया का वेतन दिया गया था जिसे अब बढ़ाकर रुपया 229 प्रति दिन का भुगतान किया जाता है. निधि अंतरण आदेश के माध्यम से राशि सीधे लाभार्थी के खाते में जमा कराकर पूर्ण पारदर्शिता लाई गई है.

अधिक जानकारी देते हुए मंत्री ने कहा कि नई व्यवस्था के तहत मनरेगा के तहत केंद्र द्वारा अनुदान आवंटित किया जाना है.

पांच रुपये में मिलेगा खाना

गुजरात के बड़े शहरों में श्रमिक अन्नपूर्णा योजना शुरू की है. अभी तक इस योजना के तहत वितरित भोजन की दर 10 रुपया था. लेकिन अब इसकी कीमत में कटौती कर 5 रुपया कर दिया गया है. बजट पेश करते हुए गुजरात के वित्त मंत्री ने इसकी जानकारी सदन में दी. इस बड़े फैसले से अब श्रमिकों को केवल 5 रुपया में भरपेट खान मिलेगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/medical-student-college-dean-letter-stirred/