Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के मोडासा में शुरू की गई रोटी बैंक, भूखे और जरूरतमंदों तक पहुंचाई जाएगी रोटी

गुजरात के मोडासा में शुरू की गई रोटी बैंक, भूखे और जरूरतमंदों तक पहुंचाई जाएगी रोटी

0
528

अरावली: हम और आप पैसे का लेन देन के लिए बैंक जाते हैं. इसीलिए बैंक नाम आते ही नकदी का लेन-देन का ख्याल आता है. लेकिन गुजरात के अरवली जिले में पहली बार रोटी बैंक शुरू किया गया है. मोडासा में लीलाबा एजुकेशन ट्रस्ट ने गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन वितरित करने के लिए रोटी बैंक शुरू किया है. यहां जमा हुई रोटी को भूखे और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाता है.

प्यासों के लिए कई जगहों पर पानी का परब होता है. लेकिन भूखों को खाना नहीं मिलता है लेकिन मोडासा में भूखे को भोजन उपलब्ध कराने के नेक इरादे से रोटी बैंक शुरू किया है. मोडासा में लीलाबा एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मोडासा में रोटी बैंक शुरू किया गया है.

भूखों को भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जैन दैरासर से रोटी बैंक शुरू किया गया है. इलेक्ट्रिक रिक्शा से शहर के अलग-अलग हिस्सों से भोजन जमा किया जाता है और उसके बाद गरीबों तक पहुंचाया जाता है.

आज अहमदाबाद सहित 8 अलग-अलग शहरों में रोटी बैंक की शाखाएँ कार्यरत हैं. अरावली जिला के मोडासा में नौवीं शाखा शुरू कर भूखों को भोजन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी लेते हुए मानवता के कार्य की शुरुआत की गई है. शहर की विभिन्न सोसायटियों में रोटी रखने की व्यवस्था की जाएगी, सोसायटी के निवासी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक उसमें रोटी डालेंगे और फिर रोटी बैंक के जरिए लोगों में वितरित किया जाएगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-budget-session-begins-on-march-2/