Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में 15 से 20 जून के बीच मानसून दे सकता है दस्तक, मौसम विभाग का पूर्वानुमान

गुजरात में 15 से 20 जून के बीच मानसून दे सकता है दस्तक, मौसम विभाग का पूर्वानुमान

0
1363

गांधीनगर: गुजरात में 15 से 20 जून के बीच मानसून दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार केरल में मानसून की शुरुआत के 15 दिन बाद गुजरात में मानसून के आने की संभावना है. गौरतलब है कि तौकते चक्रवाती तूफान की वजह से गुजरात में लगातार 2 दिनों तक बारिश हुई थी. लेकिन उसके बाद से भयंकर गर्मी हो रही है. Gujarat monsoon knock

गुजरात में 15 दिन बाद मानसून देगा दस्तक Gujarat monsoon knock

मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात में 15 दिनों में मानसून पहुंच जाएगा. मौसम विभाग के महानिदेशक एम महापात्र ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि कर्नाटक के तट पर चक्रवाती लहरों की वजह से दक्षिण और पश्चिम में मानसून के आने की संभावना है.

केरल में बारिश शुरू होने के 15 दिन बाद गुजरात पहुंचेगा मानसून Gujarat monsoon knock

केरल में आमतौर पर 1 जून से हल्की बारिश के साथ मानसून दस्तक दे देता है. इसके साथ पूरे देश में मानसून के मौसम की शुरुआत हो जाएगी. केरल में बारिश का सीजन शुरू होने के 15 दिनों के भीतर गुजरात में भी मानसून शुरू हो जाएगा. Gujarat monsoon knock

अहमदाबाद में अधिकतम तापमान रविवार के मुकाबले 2 डिग्री कम 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बावजूद इसके दोपहर के समय शहर में लोगों को गर्मी के साथ उमस का एहसास होता है. अगले दो दिनों में अहमदाबाद का पारा फिर से 40 डिग्री के पार जाने की संभावना जताई जा रही है. जबकि राज्य के ज्यादातर हिस्सों में तापमान में बड़े बदलाव की संभावना न के बराबर है. गौरतलब है कि तौकते चक्रवाती तूफान की वजह से गुजरात में लगातार 2 दिनों तक बारिश हुई थी. जिसके बाद लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. Gujarat monsoon knock

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jayanti-ravi-transferred/