गांधीनगर: गुजरात में बेमौसम बारिश की वजह से कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. ठंड से बचने के लिए लोग घरों में रहना पसंद करते हैं. ऐसे में कल रात मोरबी में भूकंप का झटका महसूस किया गया. सर्दियों की रात में लोगों को अपने-अपने घरों से भागना पड़ा. इस भूकंप की तीव्रता पर 3.3 आंकी गई है.
भूकंप रात 11 बजकर 34 मिनट पर मोरबी में महसूस किया गया. देर रात मोरबी की जमीन हिलने से लोगों में दहशत पैदा हो गया. रिक्टर पैमाने पर भूकंप का केंद्र मोरबी से 35 किलोमीटर दूर बताया गया. हालांकि लोगों ने हल्का झटका होने की वजह से राहत की सांस ली. लेकिन देर रात लोग डर के मारे घर से बाहर निकल आए. भूकंप से चोट या गंभीर क्षति की अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं आई है.
एक तरफ भूकंप और दूसरी तरफ गुजरात के कई जिलों में बेमौसम बारिश ने कहर बरपा रखा है. राज्य के कई हिस्सों में कल से सामान्य बारिश हो रही है. विशेष रूप से उत्तर गुजरात में बारिश का मौसम देखा जा रहा है.
मौसम विभाग ने कहा कि दो दिनों के दौरान बनासकांठा, साबरकांठा, मेहसाणा, पाटन, कच्छ, दाहोद-गोधरा, पंचमहल, महिसागर और अरावली जिले के विभिन्न हिस्सों में बेमौसम बारिश की संभावना है. जिसकी वजह से किसान परेशान हैं. बेमौसम बारिश की वजह से गुजरात में एक बार फिर से ठंड बढ़ गया है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-amc-bulldozers-the-poors-hut/