अहमदाबाद: गुजरात के 6 नगर निगम चुनावों के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. भावनगर में सुबह 11 बजे तक सबसे अधिक 20 प्रतिशत मतदान हुआ.
जबकि अहमदाबाद, सूरत, राजकोट और जामनगर नगर निगमों में औसत मतदान लगभग 18 से 20 प्रतिशत दर्ज किया गया. gujarat municipal election evm not working
हालांकि इस दौरान मतदान शुरू होने के साथ ही कई जगहों पर ईवीएम में खराबी होने की जानकारी सामने आई है.
कई जगहों पर ईवीएम में खराबी की शिकायत gujarat municipal election evm not working
राज्य के 6 नगर निगमों के चुनाव के लिए मतदाताओं में भारी उत्साह दिख रहा है. सुबह से मतदाता मतदान केंद्रों के बाहर लाइन लगाकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं.
ऐसे में कई बूथों पर ईवीएम खराब होने की वजह से मतदाताओं को इंतजार भी करना पड़ रहा है. gujarat municipal election evm not working
→ वडोदरा के छाणी इलाके में वार्ड नंबर 1 में ईवीएम में खराबी के कारण अधिकारियों ने मशीन की मरम्मत शुरू की जिसकी वजह से 25 मिनट तक मतदान प्रक्रिया बाधित रही.
→ सूरत के वार्ड नंबर 7 के केंद्रीय विद्यालय के पोलिंग बूथ में ईवीएम में गड़बड़ी की वजह से मतदान प्रक्रिया को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया.
→ अहमदाबाद के जुहापुरा इलाके में मौजूद ए वन स्कूल में EVM मशीन में खराबी की वजह से मतदान प्रक्रिया एक-डेढ़ घंटे तक रुकी रहने की जानकारी सामने आ रही है.
→ अहमदाबाद के वसत्राल इलाके के माधव विद्या विहार स्कूल में ईवीएम के खिलाफ कांग्रेसी उम्मीदवार ने आपत्ति जताई, कांग्रेस नेता ने ईवीएम में गड़बड़ी का संदेह व्यक्त किया है.
→ कांग्रेस ने अहमदाबाद नगर निगम में मतदात को लेकर ईवीएम में खराबी की शिकायत चुनाव आयोग से की. gujarat municipal election evm not working
→ वटवा में बूथ नंबर -62 से 71 तक मतदान केंद्र के कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की शिकायत सामने आई है.
चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए 63209 कर्मचारी तैनात किए गए हैं.
गुजरात डीजीपी आशीष भाटिया के अनुसार राज्य में आज होने वाले नगर निगम चुनावों को सपन्न करना के लिए शहर और ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा के लिए करीब 43 हजार जवान, पुलिसकर्मी, अर्द्धसैनिक बल तथा होमगार्डस के जवानों को नियुक्त किए हैं. gujarat municipal election evm not working
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-municipal-corporation-election-update/