Gujarat Exclusive > गुजरात > वडोदरा: 3000 रुपये के सिक्के लेकर नामांकन कराने पहुंचा निर्दलीय उम्मीदवार

वडोदरा: 3000 रुपये के सिक्के लेकर नामांकन कराने पहुंचा निर्दलीय उम्मीदवार

0
306

Gujarat Municipal Elections: गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जोर-शोर से चल रही है. इसी बीच वडोदरा में एक निर्दलीय उम्मीदवार ने नाकांकन दर्ज करा रहे अधिकारियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं. Gujarat Municipal Elections

वडोदरा नगर निगम (वीएमसी) के चुनाव में वार्ड नं र 8 से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर वडोदरा की टीम रिवोल्युशन संस्था के सदस्य स्वेजल व्यास जमानत राशि के तौर पर एक-एक रुपए के तीन हजार रुपए लेकर नर्मदा भवन में नामांकन-पत्र जमा करवाने पहुंचा. अब इस रकम को गिनने में अधिकारियों के पसीने छूट गए. Gujarat Municipal Elections

यह भी पढ़ें: देश में कोरोना के 12059 नए मरीज मिले, 24 घंटे में 78 लोगों की मौत

दरअसल स्वेजल व्यास को वार्ड नंबर 8 के 3 हजार परिवारों ने आशीर्वाद के तौर पर एक-एक रुपए के सिक्के दिए. उन्हीं सिक्के को लेकर वे नामांकन-पत्र जमा करवाने पहुंचे. जब व्यास ने टेबल पर सिक्के रखते ही वहां मौजूद अधिकारी-कर्मचारी हैरान रह गए. व्यास के अनुसार संस्था की ओर से वडोदरा शहर में पिछले 12 वर्ष से जनता के लिए सेवा कार्य किए जा रहे हैं. Gujarat Municipal Elections

टूटे पांव के साथ नामांकन

उधर जामनगर नगर निगम के चुनाव में भाजपा के एक प्रत्याशी पांव पर प्लास्टर लगवाकर अपना नामांकन भरने पहुंचे. उन्होंने शुक्रवार को घर से नामांकन पत्र भरा और शनिवार को व्हील चेयर पर बैठकर जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर नामांकन-पत्र जमा करवाया. Gujarat Municipal Elections

जानकारी के मुताबिक, वार्ड नंबर 7 से प्रत्याशी घोषित किए गए भाजपा के गोपाल सोरठिया दुपहिया वाहन से जाते समय प्रदर्शन मैदान के समीप कुछ दिन पहले हादसे का शिकार हो गए और उनके दोनों पांव की हड्डी टूट गई. गुरुवार को उन्हें भाजपा प्रत्याशी बनाने की घोषणा की गई थी. Gujarat Municipal Elections

21 वर्षीय मनीषा को टिकट

बता दें कि जामनगर नगर निगम के चुनाव में वार्ड नंबर 1 से 21 वर्षीय मनीषा बाबरिया को भाजपा की ओर से उम्मीदवार घोषित किया गया है. दादा और पिता की राजनीतिक यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए मनीषा ने भी अब समाज सेवा करने की इच्छा जताई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें