Gujarat Exclusive > गुजरात > भागवत गीता की ऑनलाइन प्रतियोगिता में उमरगाम की खुशबू ने प्राप्त किया देश में पहला स्थान

भागवत गीता की ऑनलाइन प्रतियोगिता में उमरगाम की खुशबू ने प्राप्त किया देश में पहला स्थान

0
568

गांधीनगर: धर्म के नाम पर समाज को बांटने वालों के लिए मिशाल पेश की है खुशबू अब्दुल महबूब खान, जो उमरगाम की आदर्श बुनियादी गुजराती स्कूल के कक्षा 7 में पढ़ाई करती है. हाल ही में आजादी का अमृत महोत्सव के उत्सव के तहत राज्य के शिक्षा विभाग के सहयोग से भागवत गीता की ऑनलाइन प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर देश में पहला स्थान प्राप्त किया है.

इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में गीता जयंती के अवसर पर एड्युटर एप द्वारा श्रीमद् भागवत गीता प्रश्नोत्तरी अभियान का आयोजन किया गया था. इस अभियान के तहत शिक्षकों ने 3915 गीता के उपदेश पर प्रश्नोत्तरी तैयार की थी. जिसमें उमरगाम के गुजराती कन्या स्कूल में कक्षा 7 की छात्रा खुशबू अब्दुल खान ने गीता पर कुल 428 क्विज ग्रुप के सही उत्तर देते हुए पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

इस प्रतियोगिता में शानदार कामयाबी हासिल करने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने बधाई दी है. इसके अलावा आने वाले दिनों में उन्हें राज्य के शिक्षा मंत्री द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा. खुशबू के पिता अब्दुल खान भी अपनी बेटी की इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा, “मुझे यह जानकर गर्व हो रहा है कि मेरी बेटी भागवत गीता प्रतियोगिता में देश में प्रथम आई है.”

स्कूल की प्राचार्या मालतीबेन मधुकर अहिरे ने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद जयंती) के उपलक्ष्य में पूर्व में आयोजित स्वामी विवेकानंद प्रश्नोत्तरी महा अभियान में खुशबू खान ने 1600 से अधिक क्विज का सही जवाब देकर देश में पहला स्थान हासिल किया था. खुशबू ने यह खिताब जीतकर यह साबित कर दिया है कि ज्ञान अर्जित करने का संबंध किसी धर्म से नहीं, बल्कि मानवता से होता है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-bomb-blast-case-court-verdict/