Gujarat Exclusive > गुजरात > गीर सोमनाथ: ऊना के नवा बंदगाह पर बड़ा हादसा, 15 नावें डूबीं 10 से ज्यादा मछुआरे लापता

गीर सोमनाथ: ऊना के नवा बंदगाह पर बड़ा हादसा, 15 नावें डूबीं 10 से ज्यादा मछुआरे लापता

0
574

गीर सोमनाथ: गुजरात में कल से ही कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की जा रही है. लेकिन इस बीच गिर सोमनाथ जिले के ऊना के नवा बंदरगाह से बड़ी खबर सामने आ रही है. ऊना के नवा बंदरगाह में एक अनुमान के मुताबिक 13 से 15 नावें डूब गई हैं. इस हादसे में करीब 10 से 15 मछुआरे लापता बताए जा रहे हैं. रात में आए तूफान की वजह से नवा बंदरगाह के मछुआरों को भारी नुकसान हुआ है.

आपको बता दें कि गिर सोमनाथ जिले में तेज हवाओं के साथ बेमौसम बारिश जारी है. मौसम विभाग ने मछुआरों को ऐसी स्थिति में समुद्र की नहीं उतरने का निर्देश दिया था. रात में आए तूफान की वजह नवा बंदरगाह के मछुआरे बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं.

सूत्रों के मुताबिक हादसे में करीब 15 नावें डूब गई हैं और कई मछुआरे लापता हो गए हैं. हालांकि अभी तक कितने मछुआरे लापता हैं, इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. मिल रही जानकारी के अनुसार खराब मौसम और तेज हवाओं के कारण छोटी नावें समुद्र में आपस में टकरा गईं थी. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-new-variant-threat-increased-india/