Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 1158 नए मामले, 1375 मरीज डिस्चार्ज हुए आज

गुजरात में कोरोना के 1158 नए मामले, 1375 मरीज डिस्चार्ज हुए आज

0
417

देश के साथ-साथ गुजरात में भी कोरोना वायरस के नए मामलों (Gujarat New Corona Case) में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. एक तरफ जहां कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. आज गुजरात में कोरोना के 1158 नए मामले (Gujarat New Corona Case) सामने आए. वहीं बीते 24 घंटे में 1375 मरीजों ने कोरोना को मात दी और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई.

गुजरात में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या फिलहाल 1,53,923 तक पहुंच गई है. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना ने 10 और लोगों की जान ले ली जिसके बाद इस महामारी के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 3587 तक पहुंच गई है.

सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट

उधर नए मामलों (Gujarat New Corona Case) में कमी के कारण राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या भी कम हो रही है. राज्य में सक्रमिय मामले अब 15 हजार के करीब पहुंच गए हैं. राज्य में वर्तमान में 15,209 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,35,127 लोग कोरोना के मात देने में सफल हुए हैं. राज्य में 82 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 15,127 लोगों की हालत स्थिर है.

यह भी पढ़ें: बाबा रामदेव योग करते समय हाथी से गिरे, कुछ हफ्ते पहले साइकल से गिरे थे योग गुरु

बीते 24 घंटे में 50993 कोरोना टेस्ट किया गया. राज्य में अब तक 51,14,677 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. वहीं राज्य में रिकवरी रेट 87.79 प्रतिशत है.

जिलों के ताजा हालात

गुजरात में बीते 24 घंटे में 10 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई जिनमें अहमदाबाद कॉर्पोरेशन और सूरत कॉर्पोरेशन, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 3-3 लोगों की मौत हुई जबकि महिसागर में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

गुजरात में आए ताजा मामलों (Gujarat New Corona Case) की बात करें तो सूरत कॉर्पोरेशन 169, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन 163, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 84, सूरत में 79, जामनगर कॉर्पोरेशन में 77, राजकोट कॉर्पोरेशन में 73, मेहसाणा में 41, वडोदरा में 40 और राजकोट में 36 नए मामले सामने आए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें