Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात से नवनियुक्त राज्यसभा सांसद दिनेश अनावडिया ने संस्कृत में ली शपथ

गुजरात से नवनियुक्त राज्यसभा सांसद दिनेश अनावडिया ने संस्कृत में ली शपथ

0
696

नई दिल्ली/ गांधीनगर: संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज से आगाज हो चुका है. कोरोना वायरस की वजह से एहतियात के तौर पर राज्यसभा को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक और लोकसभा को शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक चालू रखने का फैसला किया गया है. Gujarat newly appointed Rajya Sabha MP Oath

सत्र के पहले दिन गुजरात के दो नवनियुक्त सांसदों राज्यसभा में शपथ दिलाई गई.

दिनेश अनावडिया ने संस्कृत में ली शपथ Gujarat newly appointed Rajya Sabha MP Oath

गुजरात से राज्यसभा के लिए चुने गए नवनियुक्त सांसद दिनेश अनावाडिया ने संस्कृत में शपथ दिया. दिनेश बक्शीपंच मोर्चा के अध्यक्ष और गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम के पूर्व निदेशक रह चुके हैं.

जबकि दूसरे राज्यसभा सांसद रामभाई मोकरिया मारुति कूरियर के मालिक और भाजपा के पुराने कार्यकर्ता हैं. Gujarat newly appointed Rajya Sabha MP Oath

उनकी मारुति कूरियर कंपनी आज भारत और विदेश में सेवाएं दे रही है. इतना ही नहीं 7000 लोगों को रोजगार देने के साथ ही साथ इस कंपनी का वार्षिक कारोबार लगभग 400 करोड़ रुपये का है.

अहमद पटेल और अभय भारद्वाज की मौत के बाद खाली हुई थी सीट Gujarat newly appointed Rajya Sabha MP Oath

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता अहमद पटेल और भाजपा नेता अभय भारद्वाज की मौत के बाद दोनों सीटें खाली हो गईं थी.

अहमद पटेल की 25 नवंबर को और 1 दिसंबर को अभय भारद्वाज की मृत्यु की वजह से राज्यसभा की दोनों सीटें खाली हो गई थी. Gujarat newly appointed Rajya Sabha MP Oath

अहमद पटेल के निधन से खाली हुई सीट का कार्यकाल 18 अगस्त, 2023 और अभय भारद्वाज की मृत्यु से खाली हुई सीट का 21 जुलाई, 2026 तक कार्यकाल था.

कांग्रेस के पास विधानसभा में संख्याबल नहीं होने की वजह से राज्यसभा के लिए एक भी उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है. Gujarat newly appointed Rajya Sabha MP Oath

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल के साथ ही साथ रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ जहां विपक्ष सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है.

वहीं विपक्ष अब इस मामले को लेकर सदन में भी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. संसद में बजट सभा के दूसरे हिस्से का आगाज आज से हो गया है.

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने महंगाई को लेकर जमकर हंगामा शुरू कर दिया.

जिसकी वजह से कार्यवाही को कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. Gujarat newly appointed Rajya Sabha MP Oath

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vadodara-teacher-mobile-school/