Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > दुर्गा अष्टमी पर गुजरात को सौगात, रोप-वे सहित 3 परियोजनाओं का पीएम ने किया उद्घाटन

दुर्गा अष्टमी पर गुजरात को सौगात, रोप-वे सहित 3 परियोजनाओं का पीएम ने किया उद्घाटन

0
777

दुर्गा अष्टमी के दिन आज पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने गृहराज्य गुजरात को खास तोहफा दिया है. पीएम मोदी ने शनिवार को गुजरात (Gujarat) में 3 प्रमुख परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया. इन तीन परियोजनाओं में गिरनार में रोप-वे (Rope Way) परियोजना का भी शामिल है.

इससे अलावा प्रधानमंत्री मोदी गुजरात (Gujarat) के किसानों के लिए ‘किसान सूर्योदय योजना’ और अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर के साथ पीडियाट्रिक हार्ट हॉस्पिटल और टेली-कार्डियोलॉजी के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन का भी उद्घाटन किया.

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना के 1112 नए मामले, सक्रिय केस 14 हजार से कम

10 हजार सीढ़ियां चढ़ने से मिलेगी निजात

गुजरात (Gujarat) में गिरनार रोप-वे के शुरू होने से पर्वत के ऊपर बने मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को 10 हजार सीढ़ियां चढ़ने से राहत मिलेगी और समय भी बचेगा. इस रोप-वे के शुरू होने के बाद महज 7 मिनट में इस सफर को तय किया जा सकेगा. साथ ही इस रोप-वे में 24 ट्रॉली लगाई जाएंगी. एक ट्रॉली में आठ लोग बैठेंगे. इससे एक फेरे में 192 यात्री जा पाएंगे. इसमें 6 नंबर का टॉवर सबसे ऊंचा करीब 67 मीटर है जो कि गिरनार की एक हजार सीढ़ी के पास स्थित है.

क्या है सूर्योदय योजना

गुजरात (Gujarat) में सिंचाई के लिए दिन में बिजली आपूर्ति के वास्ते, मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के नेतृत्व वाली गुजरात सरकार ने हाल ही में किसान सूर्योदय योजना की घोषणा की थी. इस योजना के जरिए किसान सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक बिजली पा सकेंगे. गुजरात (Gujarat) सरकार ने ‘किसान सूर्योदय योजना’ के जरिए 2023 तक पारेषण अवसंरचना स्थापित करने के लिए 3500 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है.

2020-21 के लिए दाहोद, पाटन, महिसागर, पंचमहल, खेड़ा, तापी, वलसाड, छोटा उदयपुर, आनंद और गिर-सोमनाथ को योजना के तहत शामिल किया गया है. बाकी जिलों को 2023 तक चरणबद्ध तरीके से कवर किया जाएगा.

मोबाइल एप्लीकेशन की शुरुआत

इसके अलावा साथ ही पीएम मोदी ने गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद जिले के सिविल अस्पताल में टेली-कार्डियोलॉजी के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन की शुरुआत की. यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी का 470 करोड़ रुपये की लागत से विस्तार किया जा रहा है. इससे यहां बिस्तरों की संख्या 450 से बढ़कर 1251 हो जाएगी.

यूएन मेहता इंस्टिट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी ऐंड रिसर्च सेंटर के साथ जुड़े बच्चों के हार्ट हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया. इसके साथ ही यह संस्थान भारत का सबसे बड़ा कार्डियोलॉजी संस्थान बन जाएगा.  इसके साथ ही यह वर्ल्ड क्लास मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर वाला दुनिया के चुनिंदा हॉस्पिटलों में से एक होगा. 470 करोड़ रुपये की लागत से संस्थान का अभी विस्तार हो रहा है. साथ ही यह देश का सबसे बड़ा सिंगल सुपर स्पेशिएलिटी कार्डियक टीचिंग इंस्टिट्यूट बन जाएगा.

पीएम मोदी के संबोधन के प्रमुख अंश

  1. गुजरात (Gujarat) ने तो बिजली के साथ सिंचाई और पीने के पानी के क्षेत्र में भी शानदार काम किया है. इस कार्यक्रम में जुड़े हम सभी जानते हैं कि गुजरात में पानी की क्या स्थिति थी. बीते दो दशकों के प्रयासों से आज गुजरात उन गांवों तक भी पानी पहुंच गया है, जहां कोई पहले सोच भी नहीं सकता था.
  2. इस योजना के तहत अगले 2-3 वर्षों में लगभग साढ़े 3 हजार सर्किट किलोमीटर नई ट्रांसमिशन लाइनों को बिछाने का काम किया जाएगा. मुझे बताया गया है कि आने वाले कुछ दिनों तक हजार से ज्यादा गांवों में ये योजना लागू भी हो जाएगी. इनमें भी ज्यादा गांव आदिवासी बाहुल्य इलाकों में हैं.
  3. किसानों को रात के बजाय जब सुबह यानि 5 बजे से लेकर रात 9 बजे के दौरान थ्री फेज बिजली मिलेगी, तो ये नया सवेरा ही तो है. मैं गुजरात सरकार को बधाई दूंगा कि बाकी व्यवस्थाओं को प्रभावित किए बिना, ट्रांसमिशन की बिल्कुल नई कैपेसिटी तैयार करके ये काम किया जा रहा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें