Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माने के तौर पर वसूले गए 115.8 करोड़ रुपये

गुजरात में मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माने के तौर पर वसूले गए 115.8 करोड़ रुपये

0
379

गुजरात (Gujarat) सरकार ने गुरुवार को गुजरात हाईकोर्ट के समक्ष एक हलफनामा दायर किया जिसमें कहा गया है कि 22 दिसंबर तक कोरोना महामारी के दौरान मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माने के तौर पर 115.88 करोड़ रुपये एकत्र किए हैं.

राज्य (Gujarat) के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव जयंती रवि द्वारा दायर हलफनामे में कहा गया है कि 22 दिसंबर तक राज्य में केवल 11% कोरोना बेड इस्तेमाल में हैं.

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना के 990 नए मरीज मिले, 24 घंटे में 8 लोगों की मौत

अहमदाबाद में 79 फीसदी बेड खाली

हलफनामें में कहा गया है कि अहमदाबाद में 79% बेड कोरोना रोगियों के लिए खाली हैं. 87 निजी और सरकारी अस्पतालों में कोरोना रोगियों के लिए कुल 7,430 बेड उपलब्ध हैं, जिनमें से केवल 1,428 बेड ही प्रयोग में हैं.  गुजरात (Gujarat) में 730 कोरोना अस्पतालों में मरीजों के लिए 50,000 बेड उपलब्ध हैं.

हलफनामें से पता चला है कि कोरोना टेस्ट के आंकड़े में 26 नवंबर के बाद गिरावट दर्ज की गई है. 18 से 22 दिसंबर के बीच करीब 2.73 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. राज्य (Gujarat) भर में कुल 91.62 लाख कोरोना टेस्ट किए गए हैं जिसमें 2.37 लाख लोग पॉजिटिव पाए गए. इस तरह पॉजिटिविटी रेट 2.61 है.

एएमसी द्वारा आयोजित कोरोना टेस्ट

पिछले कुछ हफ्तों में अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने राजमार्गों द्वारा अहमदाबाद आने वाले यात्रियों पर कुल 5.3 लाख टेस्ट किए हैं. एएमसी ने ट्रेनों द्वारा शहर में पहुंचने वाले 50,000 से अधिक यात्रियों का टेस्ट किया है. एएमसी ने 10,000 से अधिक इमारतों और कार्यालयों में 77,000 टेस्ट किए हैं. एएमसी ने संदिग्ध सुपर-स्प्रेडर्स को लेकर 10,000 से अधिक टेस्ट किए हैं. गुजरात (Gujarat) में पॉजिटिविटी रेट भारत के रेट 6.25 से कम है. आज राज्य में 55,698 कोरोना टेस्ट किए गए. राज्य में अब तक 92,93,521 टेस्ट किए गए हैं.

गुजरात में कोरोना की ताजा स्थिति

गुरुवार को गुजरात में लगातार चौथे दिन एक हजार से कम नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना (Gujarat Covid-19) के 990 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,39,195 हो गई है. वहीं गुजरात में कोरोना (Gujarat Covid-19) से प्रदेश में 8 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना से 4262 लोगों की मौत हो गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें