Gujarat Exclusive > गुजरात > गोधरा में NIA का सफल ऑपरेशन, ISI के लिए जासूसी करने वाला गिरफ्तार

गोधरा में NIA का सफल ऑपरेशन, ISI के लिए जासूसी करने वाला गिरफ्तार

0
702
  • गोधरा के इमरान गितेली पाकिस्तानी आईएसआई का एजेंट निकला
  • नेवी के दो नाविकों के खातों में पैसा ट्रांसफर करने के बाद NIA के रडार में आया

गोधरा: पंचमहल जिला के मुख्यालय गोधरा के एक रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया गया है. एनआईए ने रिक्शा चालक को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

राष्ट्रीय जांच दल की टीम ने गोधरा पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और स्थानीय पुलिस की मदद से सोमवार रात आरोपी इमरान गितेली को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी इमरान गोधरा में पोलन बाजार के पास स्थित फणिया में रहता है.

घर की तलाशी करने के बाद मिले कई अहम दस्तावेज

मिल रही जानकारी के अनुसार, इमरान पर विशाखापत्तनम भारतीय नौसेना और पनडुब्बियों के बारे में अत्यधिक संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान के आईएसआई को भेजने का आरोप लगा है.

जासूसी की साजिश में गोधरा के इमरान गितेली की मुख्य भूमिका सामने आई है.

यह भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: वैश्विक नेता की अमिट छवि बनाने की ओर अग्रसर नमो

चार बच्चों का पिता इमरान रिक्शा चलाने के साथ ही साथ पाकिस्तान से महिलाओं की ड्रेस सामग्री का आयात कर उसकी बिक्री भी करता था.

वह इससे पहले पांच बार पाकिस्तान का दौरा भी कर चुका है. इमरान का इस्तेमाल पाकिस्तानी जासूसों ने काम पूरा करने के लिए किया था.

एनआईए की टीम ने गोधरा में इमरान के घर की तलाशी के दौरान बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं. जब्त दस्तावेजों की जांच की जा रही है.

एनआईए इमरान के खाते की कर रही है जांच

तालाबंदी के दौरान पाकिस्तान में फंसे भारतीयों को इमरान ने आर्थिक मदद की थी इसका भी खुलासा हुआ है. इमरान के बैंक खाते की जांच फिलहाल एनआईए की टीम कर रही है.

एनआईए की नजर कैसे चढ़ा?

सूत्रों के मुताबिक, इमरान के पास हवाला के जरिए पैसा आता था. जिसमें से 9,000 रुपये नौसेना के दो नाविकों के खातों में जमा कराया गया था.

जैसे ही लेनदेन एनआईए के ध्यान में आया वह एनआईए की नजर में आ गया. जिसके बाद एनआईए की एक टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही थी.

फिलहाल इमरान को हैदराबाद ले जाया गया है वहां उससे पूछताछ की जा रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-covid-19-update-2/