Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात सरकार की नई कैबिनेट में नो-रिपीट थ्योरी से बढ़ा विवाद, टला शपथग्रहण

गुजरात सरकार की नई कैबिनेट में नो-रिपीट थ्योरी से बढ़ा विवाद, टला शपथग्रहण

0
948

गांधीनगर: गुजरात में नए मंत्रिमंडल के गठन के साथ ही शपथ ग्रहण समारोह कल यानी 16 सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर लगने वाले बोर्ड को फिलहाल हटाने और ढकने का काम चल रह है. यह इस बात का सबूत है कि शपथ ग्रहण समारोह को स्थगित कर दिया गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार यह कदम नो रिपीट थ्योरी से बनी स्थिति के कारण उठाया गया है. सूत्रों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे. शपथ ग्रहण समारोह कल दोपहर 1.30 बजे होगा.

नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के साथ ही वरिष्ठ मंत्रियों को नजरअंदाज कर गुजरात के मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल करने की संभावना जताई जा रही है. नए मंत्रिमंडल के गठन के साथ आज राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होने वाला था. लगाए गए पोस्टर में 15 सितंबर लिखा गया था. लेकिन दोपहर के बाद तमाम पोस्टर को निकाल लिया गया. नई कैबिनेट में नो-रिपीट थ्योरी को अपनाने की वजह से विवाद खड़ा हो गया है.

गुजरात बीजेपी में असंतुष्ट नेताओं में नितिन पटेल का नाम सबसे आगे है. नितिन पटेल गुजरात की राजनीति से अच्छी तरह वाकिफ हैं लेकिन आलाकमान उनकी लगातार अनदेखी कर रही है. नितिन पटेल की जगह पर पहली बार विधायक बने भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाने से नाराज हैं. सूत्रों ने यह भी कहा कि नितिन पटेल भाजपा को किसी भी वक्त अलविदा कह सकते हैं.

इस बड़े बदलाव से पहले कई विधायक पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के घर पहुंच चुके हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार शपथ विधि प्रोग्राम आज दोपहर में होने वाला था. लेकिन नाराजगी की वजह से अब इसे शाम को कर दिया है. अपनी शिकायत को लेकर ईश्वर पटेल, ईश्वर परमार, बचु खाबड़, वासण आहीर, योगेश पटेल जैसे कई विधायक रूपाणी से मिल रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/morari-bapu-flood-victims-help-25-lakhs/