Gujarat Exclusive > गुजरात > किताब के स्टॉल की जगह मोबाइल की दुकानों पर लग रही अभिभावकों की भीड़, बदल रहा पढ़ाई का तरीका

किताब के स्टॉल की जगह मोबाइल की दुकानों पर लग रही अभिभावकों की भीड़, बदल रहा पढ़ाई का तरीका

0
1162

अहमदाबाद: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार पिछले डेढ़ साल से छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई कराने का स्कूलों को निर्देश दिया है. इसलिए छात्रों को अब किताबों की नहीं बल्कि मोबाइल फोन की जरूरत ज्यादा हो रही है. इसलिए अभिभावकों की भीड़ बुक स्टॉल की जगह मोबाइल की दुकानों पर ज्यादा दिखाई दे रही है. Gujarat Online Education

बदल रहा पढ़ाई का तरीका Gujarat Online Education

देश में कोरोना वायरस के कारण वर्तमान शिक्षण पद्धति में बदलाव आया है. सरकार ने पिछले साल से छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई कराने का निर्देश दिया था. इस साल भी नए साल की शुरुआत से ऑनलाइन शिक्षा शुरू की गई है. राज्य भर में आज से स्कूल शुरू हो गई है लेकिन छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखी गई है. छात्रों को ट्यूशन क्लास में भी ऑनलाइन करना होगा. जिसकी वजह से माता-पिता बच्चों के लिए स्मार्ट फोन और टैबलेट खरीदते दिखाई दे रहे हैं. नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने के साथ ही मोबाइल की दुकानों में अभिभावकों की रौनक बढ़ गई है. Gujarat Online Education

टैबलेट फोन और मोबाइल एसेसरीज की बढ़ी मांग

एक दुकानदार के मुताबिक टैबलेट, टैबलेट ग्लास, कवर, माइक वाला हेडफोन, ईयरफोन और मोबाइल स्टैंड की बिक्री बढ़ गई है. उपकरण सामग्री में 60 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है. पिछले साल मोबाइल टैबलेट की खरीद में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. लेकिन इस साल मोबाइल एसेसरीज की खरीदारी में वृद्धि हुई है. इतना ही नहीं माता-पिता द्वारा कम कीमत वाले फोन और टैबलेट के लिए अधिक पूछताछ की जा रही है. Gujarat Online Education

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amc-illegal-construction-bulldozer/