Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना संकट के बीच मुनाफाखोरी! ऑक्सीजन की मांग बढ़ने पर कंपनियों ने कीमतें बढ़ाईं

कोरोना संकट के बीच मुनाफाखोरी! ऑक्सीजन की मांग बढ़ने पर कंपनियों ने कीमतें बढ़ाईं

0
948

अहमदाबाद: कोरोना संक्रमण की गंभीर स्थिति के कारण गुजरात में ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ गई है. Gujarat Oxygen Cylinder Prices Increased

कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाली कंपनियों ने भी ऑक्सीजन सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. जिसके कारण कोरोना संक्रमित लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कांग्रेसी विधायक ने की मांग

दरियापुर विधानसभा सीट से कांग्रेसी विधायक गयासुद्दीन शेख ने ट्वीट कर सरकार से मांग की है कि सरकार ऑक्सीजन की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर को मूल कीमत पर रखने की व्यवस्था करे.

मांग बढ़ने पर कीमतों को बढ़ाया Gujarat Oxygen Cylinder Prices Increased

कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की खबरें मिल रही हैं. पहले जिस ऑक्सीजन सिलेंडर की कीमत 160 रुपये से 170 रुपये थी, जिसे कंपनियों ने बढ़ाकर अब 285 रुपये कर दिया है.

इतना ही नहीं इस कीमत पर जीएसटी भी चुकाना होगा. जिसकी वजह से ऑक्सीजन सिलेंडर की कीमत बढ़कर 316 रुपये हो जाती है. Gujarat Oxygen Cylinder Prices Increased

इसलिए सरकार को पर्याप्त ऑक्सीजन की व्यवस्था करनी चाहिए.

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई थी बैठक Gujarat Oxygen Cylinder Prices Increased

गौरतलब है कि बीते दिनों मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल की अध्यक्षता में होने वाली कोर समिति की बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया था.

जिसमें कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन आसानी से मिल सके इसके लिए 60 प्रतिशत स्टॉक रिजर्व रखने का आग्रह किया गया था.

इसके अलावा राज्य के 8 महानगरों में 500-500 बेड कोविड केयर सेंटर शुरू करने का निर्देश दिया गया है. Gujarat Oxygen Cylinder Prices Increased

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-curfew-news/