Gujarat Exclusive > गुजरात > CM रूपाणी का दावा: गुजरात के किसी भी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मरीज की नहीं हुई मौत

CM रूपाणी का दावा: गुजरात के किसी भी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मरीज की नहीं हुई मौत

0
1233

पालनपुर: जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पूरे देश में कहर बरपा रखा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की वेंटिलेटर, ऑक्सीजन, इंजेक्शन और पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलने की वजह से कई मरीजों की मौत हो रही है. इस बीच गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दावा किया है कि गुजरात में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. Gujarat oxygen no shortage

सीएम रूपाणी की अध्यक्षता में हुई कोर कमेटी की बैठक Gujarat oxygen no shortage

इस संबंध में प्राप्त विवरण के अनुसार कोरोना से प्रभावित राज्य के प्रमुख शहरों एवं जिलों में कोरोना की वर्तमान स्थिति एवं इसके त्वरित नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री के अध्यक्षता में कोर ग्रूप विभिन्न जिलों का दौरा कर आवश्यक जानकारी ले रहे हैं. जिसके तहत आज मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में बनासकांठा जिले के पालनपुर कलेक्टर ऑफिस में कोर कमेटी की बैठक हुई.

ग्रामीण इलाकों के लिए जारी की गई अधिसूचना Gujarat oxygen no shortage

बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना को लेकर अधिसूचना जारी की है. जिसके तहत यदि किसी गांव में कोरोना का कोई पॉजिटिव मामला है तो उसे अनिवार्य कोविड केयर सेंटर में इलाज कराना होगा. यदि मरीज घर पर इलाज कराना चाहता है तो अधिकारी द्वारा सत्यापन के बाद ही अनुमति लेनी होगी. Gujarat oxygen no shortage

ऑक्सीजन पर एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि बनासकांठा में 10 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का प्लांट लगाया जाएगा. बनास डेयरी यहां ऑक्सीजन के लिए अच्छा काम कर रही है. राज्य सरकार आने वाले दिनों में ऑक्सीजन की कमी को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने दावा किया कि राज्य के किसी भी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. Gujarat oxygen no shortage

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-fire/