Gujarat Panchayat Chunav: गुजरात में पंचायती चुनावों में कांग्रेस का बुरा हाल हुआ है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है. उधर कांग्रेस की हार के बाद गुजरात कांग्रेस में मायूसी का आलम है. प्रदेश में हार से निराश गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने पार्टी हाई कमान को अपना इस्तीफा भेज दिया है. हालांकि आला कमान ने उनके इस्तीफे को नहीं स्वीकार किया है. Gujarat Panchayat Chunav
अमित चावड़ा के अलावा नेता प्रतिपक्ष परेश धनानी ने भी अपने पदों से इस्तीफा दे दिया. मालूम हो कि स्थानीय निकाय के चुनाव में करारी हार के बाद दोनों नेताओं ने आलाकमान के सामने इस्तीफे की पेशकश की थी. Gujarat Panchayat Chunav
यह भी पढ़ें: गुजरात निकाय चुनाव, BJP की भव्य जीत, 4 हजार से ज्यादा सीटों पर कांग्रेस की हार
हालांकि हाई कमान ने अमित चावड़ा के इस्तीफे को नामंजूर कर दी है. इससे पहले कांग्रेस को गुजरात मे हुए नगर निगम चुनावों में भी करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. Gujarat Panchayat Chunav
भाजपा की प्रचंड जीत
उधर गुजरात में पंचायती चुनावों में भाजपा ने एकबार फिर अपना डंका बजाया है. शाम 6 बजे तक के आंकड़े के मुताबिक, तालुका पंचायत में भाजपा ने सर्वाधिक 3236, कांग्रेस ने 1201, अन्य ने 112 और आम आदमी पार्टी ने 31 सीटें जीती हैं. वहीं जिला पंचायत की 771 सीटों पर भाजपा ने, 164 सीटों पर कांग्रेस ने और आम आदमी पार्टी ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है. इसके अलवा नगर पंचायत में 2027 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी, 275 सीटों पर कांग्रेस और 168 सीटों पर अन्य ने जीत हासिल की है. Gujarat Panchayat Chunav
नगर निगम चुनावों में मिली थी जीत
बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने गुजरात में छह नगर निगमों के लिए हुए चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की थी. पिछले मंगलवार को हुई मतगणना में 576 में से 483 सीटें जीतकर बीजेपी ने इन नगर निकायों में अपनी सत्ता बरकरार रखी. विपक्षी दल कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा और वह केवल 55 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई.