Gujarat Panchayat Election 2021 :गुजरात में स्थानीय नगर पालिका और पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह साढ़े 11 बजे तक कई जिलों में औसत वोटिंग की खबर है. अहमदाबाद और सूरत में 12-12 जबकि भावनगर में 13 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं राजकोट 14 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं पूरे गुजरात में करीब 17 फीसदी वोटिंग की खबर है. Gujarat Panchayat Elections
इसी बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान करने के लिए अपने गृह जिला मेहसाणा के कड़ी तालुका में मतदान किया. Gujarat Panchayat Elections
यह भी पढ़ें: भावनगर के वल्लभपुर में दो महिला उम्मीदवारों के पति भिड़े
भाजपा उम्मीदवारों को दी शुभकामनाएं
रविवार को वोट डालने जाने से पहले नितिन पटेल ने ट्वीट करके भाजपा के उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, मैं आज हो रहे नगर पालिका, तालुका पंचायत और जिला पंचायत में खड़े भाजपा उम्मीदवारों को मतदाताओं से भरपूर समर्थन की आशा करता हूं और भाजपा के सभी उम्मीदवारों की जीत की कामना करता हूं. Gujarat Panchayat Elections
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता भरतसिंह सोलंकी ने भी अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदान किया. इसके अलावा वलसाड के कपराडा से विधायक जीतू चौधरी ने कक्कड़ कोपर गांव में अपने मदाधिकार का प्रयोग किया. बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए नगर निगम चुनावों में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की थी. Gujarat Panchayat Elections
बता दें कि गुजरात में स्थानीय पंचायत चुनाव जारी है. रविवार को प्रदेश की 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुक पंचायतों के लिए मतदान शुरू हो चुका है. सुबह से ही लोग पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए पहुंचने लगे हैं और कोरोना दिशानिर्देशों के तहत अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इन चुनावों की मतगणना 2 मार्च को होगी. इस बार चुनावों में तीन करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. Gujarat Panchayat Elections