Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात की जिला, नगरपालिका और तालुका पंचायतों में लहराया भाजपा का परचम

गुजरात की जिला, नगरपालिका और तालुका पंचायतों में लहराया भाजपा का परचम

0
255

Gujarat Panchayat Elections: कहा जाता था कि गुजरात में स्थानीय स्तर पर कांग्रेस की पकड़ मजबूत है लेकिन इस बार पीएम मोदी के गृहराज्य में कांग्रेस की बड़ी दुर्दशा हुई है. नगर निगम चुनावों में करारी हार के बाद गुजरात पंचायती चुनावों में कांग्रेस को बड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने एकबार फिर अपना परचम लहराया है. भाजपा ने सभी 31 जिलों की सीटों पर शानदार जीत दर्ज की और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलने दिया. Gujarat Panchayat Elections

29 जिला पंचायत में तो हाल ऐसे रहे, जहां कांग्रेस के जीतने वाले सदस्यों की संख्या दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी. पंचमहाल में तो कांग्रेस अपना खाता तक नहीं खोल पाई. वहीं तापी जिला पंचायत में पहली बार बीजेपी ने जीत दर्ज की. Gujarat Panchayat Elections

यह भी पढ़ें: गुजरात में भाजपा की जीत से पीएम मोदी गदगद, सीएम बोले- कांग्रेस विपक्ष में बैठने के योग्य

2015 के चुनाव की बात करें तो 31 जिला पंचायत में से कांग्रेस ने 22 जिला पंचायतों में जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी को सिर्फ 7 सीट ही मिली थीं. Gujarat Panchayat Elections

ujarat Panchayat Elections

31 जिला पंचायत का हाल

राज्य की 31 जिला पंचायतों की 979 सीटों में से 25 सीटें निर्विरोध घोषित की गईं जबकि शेष 954 सीटों पर चुनाव हुए थे. 954 सीटों में से बीजेपी ने 775 सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस ने 169 सीटें और आम आदमी पार्टी (आप) ने 2, अन्य दलों ने 4 और निर्दलीय ने तीन और बहुजन समाज पार्टी ने एक सीट जीती हैं.Gujarat Panchayat Elections

तालुका पंचायत की स्थिति

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 231 तालुका पंचायतों की 4774 सीटों में से 117 सीटें निर्विरोध थीं. अगर 4654 सीटों के घोषित आंकड़ों पर नजर डालें तो भाजपा ने 3240 सीटें, कांग्रेस ने 1247 सीटें और बहुजन समाज पार्टी ने 3, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 2, आम आदमी पार्टी (आप) ने 31, अन्य दलों ने 16 और 115 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.

नगरपालिका की 2720 सीटों पर चुनाव

इसके अलावा, 81 नगरपालिकाओं के 680 वार्डों में 2720 सीटों में से 95 सीटें निर्विरोध रहीं. शेष 2625 सीटों पर आम चुनाव हुए. इन 2625 सीटों में से बीजेपी ने सबसे ज्यादा 1993, कांग्रेस ने 386, बहुजन समाज पार्टी ने 6, और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 5, समाजवादी पार्टी ने 14, आम आदमी पार्टी (आप) ने 9, एआईएमआईएम ने 17, अन्य दलों ने 24 और निर्दलीय उम्मीदवारों को 171 सीटों पर जीत मिली हैं.

अहमदाबाद में भी लहराया भगवा

अहमदाबाद जिला पंचायत चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस का सफाया कर दिया. यहां भाजपा ने 34 में से 30 सीटें जीतीं जबकि कांग्रेस को केवल 4 सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस ने पिछले कार्यकाल में 17 सीटें जीती थीं लेकिन इस बार कांग्रेस अपनी सीटों को बरकरार नहीं रख सकी और उसे कार हार का सामना करना पड़ा. Gujarat Panchayat Elections

अहमदाबाद जिला पंचायत की 34 सीटों में से 3 सीटों पर चुनाव से पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया था और इन 3 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार जीते थे. शेष 31 सीटों के लिए मतदान रविवार को हुआ था और मंगलवार को मतगणना की गई थी. G

Panchayati Elections

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें