Gujarat Exclusive > गुजरात > आंशिक लॉकडाउन के 24 दिन बाद अहमदाबाद में खुली दुकानें, नियमों का पालन करते दिखे लोग

आंशिक लॉकडाउन के 24 दिन बाद अहमदाबाद में खुली दुकानें, नियमों का पालन करते दिखे लोग

0
1010

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों में भारी गिरावट के बाद रूपाणी सरकार ने व्यापारियों के हित को ध्यान में रखते हुए आज से आंशिक लॉकडाउन में छूट की अनुमति दी है. अभी तक जिन दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया था. अब उन दुकानों को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुली रखने की अनुमति दी गई है. बाजार खुलने के बाद बाजारों में रौनक दिखाई देने लगी है. Gujarat partial lockdown exemption

24 दिन बाद अहमदाबाद में खुली दुकानें Gujarat partial lockdown exemption

आंशिक लॉकडाउन के 24 दिन बाद आज से शहर के बाजार गुलजार हो गए हैं. जहां एक दिन पहले सड़क सुनसान नजर आ रही थी उन सड़कों पर लोगों की चहल-पहल दिखने लगी है. 24 दिन बाद आज बाजार खुलते ही खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि इस दौरान बाजार में आने वाले लोग कोरोना के नियमों का पालन करते हुए नजर आए. इतना ही नहीं व्यापारी भी मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करवाते हुए नजर आए.

नियमों का पालन करते दिखे लोग Gujarat partial lockdown exemption

गौरतलब है कि गुजरात सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए 28 अप्रैल को आंशिक रूप से लॉकडाउन की घोषणा की थी. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानों और व्यवसायों को बंद करने का आदेश दिया गया था. Gujarat partial lockdown exemption

गुजरात सरकार ने 21 मई को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति देने का फैसला किया है. सरकार की ओर से दी गई इस रियायत से छोटे और मध्यम के साथ-साथ खुदरा विक्रेताओं का भी कारोबार शुरू हो जाएगा और उनकी आमदनी शुरू हो जाएगी. साथ ही ग्राहकों को अपनी पसंद का सामान खरीदने का मौका मिलेगा. Gujarat partial lockdown exemption

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-black-fungus-epidemic-declared/