Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात सरकार का बड़ा फैसला, सोमावर से 100 फीसदी स्टाफ के साथ खुलेंगे दफ्तर

गुजरात सरकार का बड़ा फैसला, सोमावर से 100 फीसदी स्टाफ के साथ खुलेंगे दफ्तर

0
1314

गांधीनगर: कोरोना की दूसरी लहर भारत धीरे-धीरे उबर रहा है. गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसके बाद से राज्य सरकार ने छूट देना शुरू कर दिया है. गुजरात सरकार ने फैसला लिया है कि सात जून से निजी और सरकारी दफ्तर में 100 फीसदी कर्मचारियों को आने की अनुमति दी जाएगी. राज्य के सभी सरकारी कार्यालय शनिवार 5 जून को चालू रहेंगे.

7 जून 100 फीसदी कर्मचारियों के साथ खुलेंगे कार्यालय gujarat partial lockdown relaxation

कोरोना के दैनिक मामलों में जारी कमी के बाद सरकार ने अहम फैसला लेते हुए सोमवार 7 जून से राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ निजी सेक्टर के कार्यालय में भी 100 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ नियमित रूप से कार्य कर सकेंगे. gujarat partial lockdown relaxation

कोरोना के दैनिक मामलों में जारी कमी के बाद दी जा रही छूट

गौरतलब है कि इससे पहले बीते दिनों मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में हुई कोर कमेटी की बैठक में राज्य के 36 शहरों में लागू पाबंदियों में ढील देने का फैसला किया गया था. इस फैसले के तहत अब 4 जून से सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक तमाम तरह की दुकानों को खोले रखने की अनुमति दी गई है. gujarat partial lockdown relaxation

इतना ही नहीं इस फैसले के तहत अब रात 10 बजे तक रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी की भी अनुमति दी गई है. बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने राज्य के 36 शहरों में लागू नाइट कर्फ्यू को एक सप्ताह और बढ़ाने की भी घोषणा की है. यानी 36 शहरों को 4 जून से 11 जून तक सुबह 9 बजे से सुबह 6 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है. लेकिन नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. gujarat partial lockdown relaxation

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/petrol-and-diesel-price-hike-2/