Gujarat Exclusive > गुजरात > कोर कमेटी की बैठक में अहम फैसला, गुजरात में लागू आंशिक लॉकडाउन में बड़ी छूट

कोर कमेटी की बैठक में अहम फैसला, गुजरात में लागू आंशिक लॉकडाउन में बड़ी छूट

0
1364

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों में कमी दर्ज होने के बाद राज्य से सरकार ने छूट देने का सिलसिला शुरू कर दिया है. इस बीच मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में होने वाली कोर कमेटी की बैठक में आंशिक लॉकडाउन को लेकर अहम फैसला लिया गया है. राज्य की आठ महानगर पालिका में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा लेकिन समय में बदलाव किया गया है. gujarat partial lockdown relaxation

18 शहरों में लागू रहेगा नाइट कर्फ्यू  gujarat partial lockdown relaxation

वापी, अंकलेश्वर, वलसाड, नवसारी, मेहसाणा, भरूच, पाटन, मोरबी, भुज और गांधीनगर सहित 18 शहरों में रात्रि कर्फ्यू सहित प्रतिबंध जारी रहेगा. लेकिन इन 18 शहरों में नाइट कर्फ्यू अब रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है. यानी कर्फ्यू के समय में 1 घंटे की कमी की गई है.  gujarat partial lockdown relaxation

वैक्सीन लेना अनिवार्य 

इन 18 शहरों में धंधा रोजगार करने वाले संचालक और कर्मचारियों के लिए वैक्सीन अनिवार्य कर दिया गया है. नए आदेश के तहत इन शहरों में होटल और रेस्टोरन्ट रात 9 बजे तक 60 फीसदी की क्षमता के साथ खुले रह सकेंगे. जबकि होम डिलीवरी 12 बजे तक हो सकेगी. शादी समारोह में 100 लोगों की छूट दी गई है. जबकि अंत्येष्टि और दफन विधि में ज्यादा से ज्यादा 40 लोग हिस्सा ले पाएंगे. gujarat partial lockdown relaxation

शिक्षा मंत्री भूपेंद्रसिंह चुडासमा, ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल, गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा, मुख्य सचिव अनिल मुकीम, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के. कैलाशनाथन, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पंकज कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव एम. के. दास, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज अग्रवाल, स्वास्थ्य आयुक्त जयप्रकाश शिवहरे सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी कोर कमेटी की बैठक में उपस्थित थे. gujarat partial lockdown relaxation

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-police-station-inaugurated/