Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना का ग्रहण, गुजरात की पटेल ट्रेवल्स ने व्यापार बंद करने का किया फैसला

कोरोना का ग्रहण, गुजरात की पटेल ट्रेवल्स ने व्यापार बंद करने का किया फैसला

0
916

अहमदबाद: कोरोना महामारी की वजह से व्यापर और धंधा चौपट हो गया है. इतना ही नहीं भारतीय अर्थव्यवस्था अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. Gujarat Patel Travels closed

बावजूद इसके केंद्र और राज्य सरकारें सब कुछ ठीक होने का दावा कर रही हैं. लेकिन इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि गुजरात के प्रसिद्ध पटेल टूर्स एंड ट्रैवलर्स भी बंद होने के कगार पर पहुंच गई है.

इसके मालिक मेघजी पटेल का कहना है कि कोरोना महामारी ने व्यापार को बड़ा झटका तो दिया है. लेकिन राज्य सरकार की नीति के कारण व्यवसाय को बंद करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है.

केंद्र और राज्य सरकारों से बार-बार शिकायत करने बावजूद कोई उचित कदम नहीं उठाया गया इसलिए अब व्यापार को बंद करना पड़ रहा है.

सरकारी नीतियों से परेशान Gujarat Patel Travels closed

पटेल टूर्स एंड ट्रैवलर्स के मालिक मेघजी पटेल ने कहा कि जबकि यात्रा उद्योग लंबे समय से सरकारी नियमों से परेशान है. Gujarat Patel Travels closed

इसीलिए अब गुजरात सरकार की ऐसी नीतियों से तंग आकर पटेल ट्रेवल्स ने उद्योग को अलविदा कहने का फैसला किया है.

300 में से 50 बिक चुके हैं, 70 को बेचना बाकी Gujarat Patel Travels closed

गुजरात में पटेल ट्रेवल्स की 100 बसें विभिन्न अनुबंधों पर चल रही हैं. मेघजी पटेल ने कहा कि कोरोना की वजह से पर्याप्त यात्री नहीं मिलने के कारण धीरे-धीरे कारोबार बंद करने की स्थिति पैदा हो गई है.

अभी तक 300 में से 50 बसें बेची जा चुकी हैं. अन्य 70 बसों को बिक्री के लिए निकाल दिया गया है. शेष 180 बसों को भी 2022 तक बेच दिया जाएगा.

खर्च ज्यादा और आय कम Gujarat Patel Travels closed

पटेल ट्रेवल्स के मालिक का कहना है कि दिन प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दर्ज की जा रही वृद्धि की वजह से अब इतनी भी आय नहीं हो रही है कि बसों की सही तरीके से देखरेख की जा सके.

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि डीजल की कीमत 88 रुपये हो गई है, खर्चों के मुकाबले आय बिल्कुल भी नहीं हो रही है. कोरोना की वजह से लोग यात्रा करने से बच रहे हैं.

इसलिए 75 की क्षमता के विपरीत केवल 50-60 प्रतिशत सीटें भरी जा रही हैं. Gujarat Patel Travels closed

बसों को बेचकर बैंक ऋण का भुगतान करेंगे: मेघजी पटेल

पटेल टूर्स एंड ट्रैवल्स के प्रबंध निदेशक मेघजी पटेल ने कहा, “हम अपनी क्रेडिट बनाए रखने के लिए बैंकों के ऋण का भुगतान करने के लिए बसों को बेचेंगे.” Gujarat Patel Travels closed

जब स्थिति में सुधार होगा, हम व्यापार में लौटने पर विचार करेंगे.

सरकार की नीतियों की वजह से टूर्स एंड ट्रैवल्स से जुड़े लोगों की हालत दिन प्रतिदिन खस्ता बनती जा रही है. Gujarat Patel Travels closed

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-corona-cases-rise/