गांधीनगर: गुजरात के बल्लेबाज प्रियांक पांचाल को भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है. दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर तीन टेस्ट और तीन वनडे खेलने जाने वाली भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा की जगह प्रियांक पांचाल को टीम में शामिल किया गया है. रोहित शर्मा को चोट के कारण देर शाम अनफिट घोषित कर दिया गया था.
अभी कुछ दिन पहले प्रियांक पांचाल ने भारत ए टीम के कप्तान के रूप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के रूप में 171 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 96 रन बनाए थे.
31 वर्षीय प्रियांक पांचाल 2003-2004 से लेकर अंडर-15 गुजरात टीम में खेलते हुए काफी रन बनाए थे. वह रणजी सत्र में 1000 रन या फिर तिहरा शतक बनाने वाले गुजरात के एकमात्र खिलाड़ी हैं. पार्थिव पटेल के नेतृत्व में गुजरात 2016-2017 में रणजी ट्रॉफी चैंपियन बना था. उस साल 10 मैचों में 1310 रनों के साथ एक बड़ा योगदान प्रियांक पांचाल ने दिया था.
प्रियांक पांचाल विजय हजारे, दलीप ट्रॉफी में शानदार फॉर्म के जरिए इंडिया बी टीम और फिर इंडिया ए टीम के कप्तान बने हैं. अहमदाबाद में जन्मे प्रियांक पांचाल की शुरूआती पढ़ाई हीरामनी स्कूल में हुआ था. पांचाल घरेलू क्रिकेट में जाना पहचाना नाम हैं उन्होंने 100 फर्स्ट क्लास मैचों में 24 शतक सहित 7011 रन बनाए हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/akhilesh-yadav-vijay-yatra-jaunpur/