Gujarat Exclusive > गुजरात > बॉडी वॉर्न कैमरा से लैस होगी गुजरात पुलिस, गृह मंत्री की मौजूदगी में होगा डेमोस्ट्रेशन

बॉडी वॉर्न कैमरा से लैस होगी गुजरात पुलिस, गृह मंत्री की मौजूदगी में होगा डेमोस्ट्रेशन

0
916

अहमदाबाद: गुजरात सरकार राज्य पुलिस को आधुनिक बनाने पर जोर दे रही है. Gujarat Police Body Warne Camera

इस संबंध में गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में रविवार को यानी आज गृह मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा की उपस्थिति में विशेष बॉडी वार्न कैमरों का प्रदर्शन करने जा रही है.

गुजरात सरकार पुलिस के इस्तेमाल के लिए बॉडी वोर्न कैमरा लेने की तैयारी बना रही है.

अब गुजरात पुलिस भी बन जाएगी आधुनिक Gujarat Police Body Warne Camera

गुजरात पुलिस को दिन-प्रतिदिन आधुनिक बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं. Gujarat Police Body Warne Camera

ऐसे में पुलिस अब तक सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लोगों की निगरानी कर रही थी और संदिग्ध वस्तुओं की जांच कर रही थी.

लेकिन अब पुलिस अपने शरीर पर कैमरा लगाकर बड़े ऑपरेशन को अंजाम देगी.

बॉडी वॉर्न कैमरा से लैस बनाने की तैयारी Gujarat Police Body Warne Camera

इस बॉडी वॉर्म कैमरे का एक प्रदर्शन रविवार को गुजरात चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में किया जाएगा. यदि इसका प्रदर्शन सफल रहा तो बड़ी संख्या में गुजरात सरकार पुलिस के इस्तेमाल के लिए कैमरे खरीदेगी. Gujarat Police Body Warne Camera

ये कैमरे गुजरात के शहरी और जिला पुलिस को दिए जाएंगे. ट्रैफ़िक पुलिस और क्राइम ब्रांच सहित एजेंसियां ​​अपने दिन-प्रतिदिन के कार्यों में बॉडी वॉर्म कैमरों का उपयोग करेंगी.

हालाँकि पिछले 2 वर्षों से गुजरात सरकार राज्य की पुलिस को आधुनिक बनाने के लिए इस कैमरे को खरीदने की तैयारी बना रही थी.

लेकिन अभी तक इसमें सफल नहीं हो पाई थी. लेकिन आज होने वाली प्रदर्शनी में तय हो जाएगा कि सरकार बॉडी वॉर्न कैमरों को खरीदती है या नहीं. Gujarat Police Body Warne Camera

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/assam-election-rally-amit-shah/