Gujarat Exclusive > गुजरात > गांधीनगर: विश्व महिला दिवस पर कांग्रेस सेवादल की महिलाओं और पुलिस के बीच झड़प

गांधीनगर: विश्व महिला दिवस पर कांग्रेस सेवादल की महिलाओं और पुलिस के बीच झड़प

0
407

गांधीनगर: आठ मार्च यानी रविवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. इस मौके पर पुलिस स्टेशनों के प्रबंधन से लेकर ट्रेन के संचालन की जिम्मेदारी महिला कर्मियों को दी जा रही है. ताकि महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सकें. लेकिन इस बीच जानकारी सामने आ रही है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गुजरात की राजधानी गांधीनगर में पुलिस और महिलाओं के बीच झड़प हो गई है.

गुजरात कांग्रेस ने गांधीनगर के सत्याग्रह छावनी में विरोध प्रदर्शन किया है. जिसका नेतृत्व कांग्रेस सेवा दल की महिलाओं ने किया, इस बीच पुलिस और महिला कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने की जानकारी सामने आ रही है. विधानसभा का घेराव करने जाने से पहले कांग्रेस सेवा दल की महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

प्रदर्शन की वजह से सत्याग्रह छावनी में पुलिस की सुरक्षा व्यावस्था को कड़ी कर दी गई थी. जैसे ही विधानसभा का घेराव करने महिलाएं निकलीं पुलिस ने हिरासत में लेना शुरू कर दिया. कांग्रेस सेवादल की बहनों ने पुलिस पर उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि इन दिनों विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है कांग्रेस ने महंगाई और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर विधानसभा घेराव करने का ऐलान किया था.

पांच रुपये में मिलेगा खाना

गुजरात के वित्तमंत्री कनूभाई देसाई ने बीते दिनों विधानसभा में 2 लाख 43 हजार 965 करोड़ ऐतिहासिक बजट पेश किया था. इस बजट में श्रमिकों के लिए अन्नपूर्णा योजना, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के लिए 1,837 करोड़ रुपये आवंटित करते हुए श्रमिक अन्नपूर्णा योजना के तहत खाद्य दरों में 5 रुपये की कटौती और सभी जिलों में इसका व्याप बढ़ाने के लिए 34 करोड़ रुपये के प्रावधान की घोषणा की है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-police-child-trafficking-gang-exposed/