Gujarat Exclusive > गुजरात > बनासकांठा: हिरासत में लिए गए 50 किसान, विरोध प्रदर्शन के लिए जा रहे थे गांधीनगर

बनासकांठा: हिरासत में लिए गए 50 किसान, विरोध प्रदर्शन के लिए जा रहे थे गांधीनगर

0
895

कांकरेज: बनासकांठा में 50 किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. विलंबित मांग को लेकर कांकरेज के किसानों ने सड़क पर जाम लगा दिया था.

कांकरेज के किसान किसान संघ के नेतृत्व में विरोध कर रहे थे. अपनी मांग को लेकर कांकरेज के किसान गांधीनगर की ओर जा रहे थे.

लेकिन वह गांधीनगर पहुंच पाते उससे पहले उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

विरोध प्रदर्शन के लिए जा रहे थे गांधीनगर

उल्लेखनीय है कि भारतीय किसान यूनियन किसानों के मुद्दे को लेकर धरना दिया था. उत्तर गुजरात के किसानों पर अन्याय होने का आरोप भी संघ ने लगाया था.

वह सभी जिलों को सहायता पैकेज में शामिल करने की मांग कर रहे हैं. सरकार को इस संबंध में पहले भी लिखित रूप से सूचित किया गया था.

पुलिस की हिरासत में दियोदर के किसान

मिल रही जानकारी के अनुसार दियोदर के 10 किसानों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. दियोदर के किसान भी अपनी मांग को लेकर गांधीनगर की ओर रवाना हुए थे.

लेकिन गांधीनगर पहुंचते की उससे पहले ही पुलिस ने विरोध प्रदर्शन के लिए निकले किसानों को हिरासत में ले लिया.

राहुल गांधी कृषि बिल के खिलाफ पंजाब की तर्ज पर करेंगें ट्रैक्टर रैली

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस महीने के अंत में गुजरात का दौरा कर सकते हैं. राहुल गांधी केंद्र सरकार के द्वारा लागू किए गए कृषि बिल के विरोध में पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी ट्रैक्टर रैली आयोजित कर सकते हैं.

राहुल गांधी इससे पहले पंजाब और हरियाणा में केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में ट्रैक्टर रैली कर चुके हैं. गुजरात में वह 50 किलोमीटर लंबी ट्रैक्टर रैली आयोजित कर सकते हैं.

अक्टूबर के अंत में राहुल गांधी आ सकते हैं गुजरात

राहुल गांधी पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के वतन में कृषि बिल का विरोध कर उनका घेराव करेंगे. मिल रही जानकारी के अनुसार उनकी यह रैली आने वाले दिनों में आयोजित होने वाले उपचुनाव में भी असर डाल सकता है.

राहुल गांधी के दौरे से गुजरात कांग्रेस को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें