Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात कांग्रेस का सवाल, यह लोकतंत्र या तानाशाही है? पुलिस ने ट्रैक्टर की निकाल दी हवा

गुजरात कांग्रेस का सवाल, यह लोकतंत्र या तानाशाही है? पुलिस ने ट्रैक्टर की निकाल दी हवा

0
1008

अहमदाबाद: देश 15 अगस्त 2022 को अपनी आजादी के 75 साल पूरे करने जा रहा है. ऐसे में भारत सरकार आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मना रही है. इस बार दांडी यात्रा की 91वीं सालगिरह है.

इसी वजह से भारत सरकार की ओर से आजादी के 75 साल पूरे होने के 75 सप्ताह पहले 12 मार्च को आजादी का अमृत महोत्सव शुरू किया गया है. Gujarat police dandi march tractor air

गुजरात कांग्रेस की ओर से भी दांडी यात्रा निकालने का ऐलान किया गया था. Gujarat police dandi march tractor air

लेकिन यात्रा निकलने से पहले गुजरात पुलिस ने कांग्रेस की यात्रा में शामिल ट्रैक्टरों की हवा निकाल दी और जमकर तोड़फोड़ किया.

गुजरात कांग्रेस को नहीं मिली दांडी मार्च निकालने की अनुमति

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस ने विरोधी काले कानूनों का कांग्रेस ने सत्याग्रह-दांडी यात्रा निकालने का ऐलान किया था. Gujarat police dandi march tractor air

यात्रा में हिस्सा लेने के लिए किसान और गांधीवादी लोग जमा होने लगे थे. लेकिन पुलिस की अनुमति नहीं मिलने की वजह से यात्रा पर निकले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया.

दांडी मार्च में किसान बड़ी संख्या में ट्रैक्टर और ट्रॉलियों को लेकर आए थे जिस पर लिखा था “किसान विरोधी तीनों काले कानूनों को वापस लिया जाए. Gujarat police dandi march tractor air

इस कानून को सिर्फ उद्योगपती दोस्तों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाया गया है.”

पुलिस की कार्रवाई से नाराज कांग्रेसी नेता Gujarat police dandi march tractor air

पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमित चावड़ा ने ट्वीट कर लिखा “अन्याय और शोषण के खिलाफ गांधीजी ने दांडी यात्रा की थी, आज किसानों के हक की लड़ाई को बुलंद करने के लिए निकाली जा रही. ‘किसान सत्याग्रह- दांडी यात्रा’ को रोकने के लिए भाजपा सरकारने पुलिस के जरिए किसानों के ट्रैक्टरों में तोडफ़ोड़ कर हवा निकाल दी. ये लोकशाही है या तानाशाही?”

देश की आजादी में मील का पत्थर साबित हुआ था दांडी यात्रा Gujarat police dandi march tractor air

भारत के इतिहास में 12 मार्च स्वर्ण अक्षर में दर्ज हैं आज ही के दिन महात्मा गांधी ने भारत की आजादी के लिए सविनय अवज्ञा आंदोलन का आगाज करते हुए दांडी यात्रा की शुरुआत की थी.

अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से शुरू हुई इस यात्रा का उद्देश्य इसके अंत में नमक कानून को तोड़ना था जो अंग्रेजों के खिलाफ देश भर में विरोध का एक बड़ा संकेत था.

लेकिन सवाल यह उठता है कि पूरी जिंदगी भेदभाव के खिलाफ लड़ने वाले महात्मा गांधी के दांडी यात्रा में भी भेदभाव नजर आ रहा है. Gujarat police dandi march tractor air

सरकार द्वारा तय यात्रियों को यात्रा में हिस्सा लेने की अनुमति दी गई है. जबकि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-congress-leader-police-custody/