Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के 19 पुलिसकर्मियों को पदक, 2 जवानों को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक

गुजरात के 19 पुलिसकर्मियों को पदक, 2 जवानों को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक

0
854

गांधीनगर: केंद्र सरकार द्वारा उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य के लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुजरात के 19 पुलिस अधिकारियों को पदक प्रदान किए जाएंगे. Gujarat Policeman honored

जिन पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा उनके नामों की लिस्ट सामने आ चुकी है.

इस लिस्ट के अनुसार दो जवानों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और 17 जवानों को पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा.

राष्ट्रपति पुलिस पदक बिंदेश शाह पुलिस इंस्पेक्टर अहमदाबाद और कुमार राय जगदीशराय चंद्रा वायरलेस पुलिस इंस्पेक्टर कमिश्नर कार्यालय अहमदाबाद का नाम शामिल है. जबकि पुलिस पदक में अर्चना शिवहरे, जे आर मोथालिया दो आईपीएस अधिकारी शामिल हैं. Gujarat Policeman honored

सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा Gujarat Policeman honored

आईजी डॉ. अर्चना शिवहरे, आईजी जे. आर मोथलिया, डीवाईएसपी रमेश के पटेल, एसीपी आर.आर. सरवैया, डीवाईएसपी भारत माली, आर्म्ड डीवाईएसपी विक्रम उलवा, डीवाईएसपी राजेश बराड़, डीवाईएसपी किरण पटेल, वायरलेस पीआई कुमोद चंद्र पटेल, पीआई हितेंद्र सिंह गढ़वी, एएसआई जितेंद्र पटेल, एएसआई बलवंत गोहेल, एएसआई धर्मेंद्रसिंह चौहान, हेड कांस्टेबल हिम्मत सिंह बामणिया, हेड कांस्टेबल योगेंद्र कोसाडा, एएसआई किरीट जयसवाल और पुलिस कांस्टेबल नारण पंपाणिया का नाम शामिल है. Gujarat Policeman honored

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/junagadh-women-alcohol/