Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात की 8 विधानसभा सीटों पर चुनाव, 2 घंटों में 9.12 फीसदी हुआ मतदान

गुजरात की 8 विधानसभा सीटों पर चुनाव, 2 घंटों में 9.12 फीसदी हुआ मतदान

0
428

अहमदाबाद: गुजरात में आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. मतदाता सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

उपचुनाव में 8 विधानसभा सीटों के लिए 81 उम्मीदवार मैदान में हैं. अबडासा, लिंबडी, मोरबी, धारी, गढडा, करजण, डांग और कपराडा सीटों पर वोटिंग जा रही है.

मिल रही जानकारी के अनुसार ढाई घंटों में 10 फीसद मतदान हुआ है.

5 में से 4 सीटों पर 10 फीसदी से ज्यादा मतदान
अबडासा, मोरबी, गढडा और लिंबडी में सबसे ज्यादा दर्ज हुआ मतदान
ढाई घंटे में तमाम सीटों पर लगभग 10 फीसदी मतदान हुआ
सबसे ज्यादा मतदान अबडासा में 12 प्रतिशत रहा

मोरबी – 10.41 प्रतिशत मतदान
अबडासा में 12 प्रतिशत मतदान
डांग – 7.28 प्रतिशत मतदान
धारी- 6 प्रतिशत मतदान
गढडा – 9.72 प्रतिशत मतदान
कपराडा – 6.68 प्रतिशत मतदान
लिंबडी – 10.69 प्रतिशत मतदान
करजण – 5.27 प्रतिशत मतदान

कुल 18 लाख 75 हजार 32 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं. जिसमें 9 लाख 69 हजार 834 पुरुष और 9 लाख 5 हजार 170 महिला मतदाता हैं.

कोरोना की वजह से मतदान केंद्रों की संख्या को बढ़ा दिया गया है. एक मतदान केंद्र पर एक हजार लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनावी मैदान में कुल 81 उम्मीदवार मैदान में हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-by-election-candidate-voting-news/