Gujarat Exclusive > गुजरात > 3 मार्च से दुनिया की मोह-माया त्यागने जा रही युवती ने किया मतदान

3 मार्च से दुनिया की मोह-माया त्यागने जा रही युवती ने किया मतदान

0
578

Gujarat Polls: गुजरात में प्रदेश की 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुक पंचायतों के लिए आज मतदान हो रहा है. सुबह से ही लोग पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए पहुंचने लगे. इसी बीच रविवार को पंचमहल में एक खास युवती मतदान करने के लिए पहुंची.  Gujarat Polls

पंचमहल जिले के गोधरा की एक युवती 3 मार्च को जैन धर्म में दीक्षा लेने जा रही है. दुनिया जहान की मोह-माया छोड़ने जा रही इस युवती ने दीक्षा लेने से पहले आज अपने मताधिकार का प्रयोग किया.Gujarat Polls

यह भी पढ़ें: सूरत में शादी के जोड़े में मतदान करने पहुंचीं दो बहनें, फेरों से पहले निभाया जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य

पंचमहल की कांची बनीं मिसाल

पंचमहल जिले के गोधरा की युवती कांची शाह ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दिलचस्प बात यह है कि कांची शाह 3 मार्च को दुनिया की मोह-माया छोड़कर मोक्ष का रास्ता अपनाने जा रही हैं. अपने परिवार के साथ उनके पास बिताने के लिए केवल गिनती के दिन बचे हैं लेकिन इन सबके के बीच उन्होंने लोकतंत्र के सबसे बड़े दिन अपने मताधिकार के लिए वक्त निकाल लिया. इस तरह उन्होंने लोगों के लिए एक मिसाल भी पेश किया. Gujarat Polls

अब तक वोटिंग का हाल

बता दें कि गुजरात में स्थानीय पंचायत चुनाव जारी है. ताजा जानकारी के मुताबिक, तालुका पंचायत चुनाव के लिए अब तक सबसे ज्यादा 50.58 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसके अलावा जिला पंचायत में 48.21 प्रतिशत और नगरपालिका में 43.56 प्रतिशत मतदान हुआ है. Gujarat Polls

रविवार को प्रदेश की 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुक पंचायतों के लिए मतदान शुरू हो चुका है. सुबह से ही लोग पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए पहुंचने लगे हैं और कोरोना दिशानिर्देशों के तहत अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इन चुनावों की मतगणना 2 मार्च को होगी. Gujarat Polls

राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि कुल 8 हजार 473 सीटों के लिए मतदान कराया जाएगा. इनमें नगरपालिकाओं में 2 हजार 720 सीटें, जिला पंचायतों में 980 सीटें तथा तालुक पंचायतों में 4 हजार 773 सीटें शामिल हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें