Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में लागू शराबबंदी कानून को लेकर कांग्रेस का हमला, BJP नेता कर रहे दोमुंही बात

गुजरात में लागू शराबबंदी कानून को लेकर कांग्रेस का हमला, BJP नेता कर रहे दोमुंही बात

0
1025

गांधीनगर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के गृहप्रदेश गुजरात में जहां एक ओर शराबबंदी लागू है तो वहीं दूसरी ओर शराब की कालाबाजारी भी जमकर हो रही है. इतना ही नहीं शराबबंदी कानून को सख्त बनाने का दावा किया जा रहा है. लेकिन गुजरात की हकीकत देखने के बाद ऐसा लगता है कि राज्य में शराबबंदी कानून सिर्फ सरकारी फाइलों में नजर आता है. इस बीच शराबबंदी कानून को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरत सिंह सोलंकी ने बड़ा बयान दिया है.

बनासकांठा जिले के धानेरा से कांग्रेस के नेता भरत सिंह सोलंकी ने गुजरात में शराबबंदी के मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लिया. कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य में शराबबंदी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री या उनके भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दोमुंही बात करने के आदी हैं. बीजेपी खुद जानती है कि उसकी नाक के नीचे कितने शराब के अड्डे चल रहे हैं और कितनी शराब बिक रही है.

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ने खुद अपने भाषण में स्वीकार किया था कि 25 साल पहले गुजरात में भ्रष्टाचार नहीं था, लेकिन आज भ्रष्टाचार बढ़ गया है. उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी भ्रष्टाचार में वृद्धि से वाकिफ हैं और इसके लिए वे खुद जिम्मेदार हैं. गुजरात में चल रहे शराब के ठिकाने से भाजपा कार्यकर्ता दलाली के जरिए कमीशन ले रहे हैं और भ्रष्टाचार कर रहे हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/aam-aadmi-party-hardik-patel-attack/