Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: PSI परीक्षा परिणाम घोषित, कुल 4311 परीक्षार्थी उत्तीर्ण

गुजरात: PSI परीक्षा परिणाम घोषित, कुल 4311 परीक्षार्थी उत्तीर्ण

0
372

गांधीनगर: गुजरात पुलिस द्वारा फिजिकल टेस्ट के बाद आयोजित पीएसआई प्रिलीमनरी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया. लंबे समय से प्रतीक्षित परिणाम आखिरकार घोषित कर दिया गया है. पुलिस सब-इंस्पेक्टर के कुल 1382 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. प्रिलीमनरी परीक्षा 06/03/2022 को आयोजित की गई थी. जिसमें 96,269 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किया गया था. परीक्षा के लिए कुल 88,880 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.

सभी उपस्थित उम्मीदवारों के अंक 30/03/2022 को वेबसाइट पर पोस्ट किए गए थे. नियमानुसार रीचेकिंग के लिए भी आवेदन मांगे गए थे. रीचेकिंग के लिए कुल 187 आवेदन प्राप्त हुए थे. जिसके बाद आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद आज अंतिम परिणाम घोषित किया गया है. जिसमें कट ऑफ कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी गई है.

पीएसआई परीक्षा में 2939 पुरुष उम्मीदवारों, 1313 महिला उम्मीदवार 59 पूर्व सैनिकों और कुल 4311 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए योग्य घोषित किया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-police-seized-23-lakh-drugs/