Gujarat Exclusive > गुजरात > वलसाड: गुजरात क्वीन नामक ट्रेन के डिब्बे से मिली युवती की लाश

वलसाड: गुजरात क्वीन नामक ट्रेन के डिब्बे से मिली युवती की लाश

0
890

वलसाड: वलसाड रेलवे स्टेशन पर कल देर रात अहमदाबाद से आई गुजरात क्वीन ट्रेन के डी-12 डिब्बे में एक युवती का शव बरामद किया गया. वलसाड रेलवे पुलिस मामला दर्ज कर हत्या की आत्महत्या इस गुत्थी को सुलझाने की कोशिश कर रही है.

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार देर रात वलसाड रेलवे स्टेशन पर पहुंची गुजरात क्वीन ट्रेन में सफाई का काम चल रहा था. इसी बीच एक सफाईकर्मी ने डी-12 कोच में एक अजनबी युवती की लाश को देखा. जिसके बाद सफाईकर्मी ने मामले की जानकारी स्टेशन मास्टर और रेलवे पुलिस को दी.

पुलिस जांच में युवती की पहचान मानसी गुप्ता के रूप में हुई है. जिसकी उम्र 19 साल बताई जा रही है. मृतक युवती वडोदरा में कॉलेज के प्रथम वर्ष में पढ़ रही थी और एक सामाजिक संगठन में काम कर रही थी. युवती 5 दिन पहले वडोदरा से नवसारी अपने घर पर रहने के लिए आई थी.

क्या इस युवती ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या की गई है? रेलवे पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-dwarka-earthquake/