Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: बारिश में हो रही देरी से किसानों की बढ़ी परेशानी, तापमान में भी बढ़ोतरी

गुजरात: बारिश में हो रही देरी से किसानों की बढ़ी परेशानी, तापमान में भी बढ़ोतरी

0
1052

गांधीनगर: मानसून सीजन शुरू होने के बावजूद गुजरात में बारिश में होने वाली देरी की वजह से किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं मौसम विभाग ने कहा कि राज्य में फिलहाल बारिश की कोई भी सिस्टम सक्रिय नहीं है. बारिश में होने वाली देरी की वजह से गर्मी का कहर एक बार फिर बढ़ने लगा है. अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की बढ़ोतरी होने से लोग परेशान नजर आ रहे हैं. Gujarat rain delay farmers upset

बंगाल की खाड़ी में सक्रिय होने वाले सिस्टम के बावजूद गुजरात में बारिश की कमी है क्योंकि यह राजस्थान की ओर मुड़ गई है. 18 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी में सिस्टम सक्रिय होने की संभावना जताई गई है. जिससे गुजरात के सौराष्ट्र और अन्य कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. 18 से 24 तारीख के बीच गुजरात के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है.

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि पिछले 24 घंटों में गुजरात के 19 तालुकों में बारिश दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा बारिश छोटा उदयपुर जिले में हुई है. छोटा उदेपुर में 69 मिमी, जेतपुर पावी में 67 मिमी, बोडेली में 29 मिमी और सांखेड़ा में 8 मिमी बारिश दर्ज की गई. दक्षिण गुजरात के नवसारी, वलसाड, तापी, सूरत में भी हल्की बारिश होने की जानकारी मिल रही है. Gujarat rain delay farmers upset

अहमदाबाद में बारिश में होने वाली देरी से किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है. किसान धान, कपास, मग सहित फसल की बोवाई कर चुके हैं. वहीं कुछ किसान बुवाई के लायक बारिश का इंतजार कर रहे हैं. अहमदाबाद जिले में सर्वाधिक धान की बुवाई 1 लाख 23 हजार 279 हेक्टेयर में हुई है. मांडल में 11 हजार 655 हेक्टेयर में तुवर की रोपाई की गई है. Gujarat rain delay farmers upset

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bharuch-neeraj-name-free-petrol/